लखनऊ में मिले 14 नए कोरोना मरीजों में से 13 कैसरबाग के, कुल कोरोना मरीजों की संख्या 275

लखनऊ। लखनऊ के सबसे बड़े हॉटस्पॉट कैसरबाग में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है, जिला प्रशासन के अनुसार बुधवार को यहां 13 और नए मरीज मिले हैं। बुधवार को लखनऊ जनपद में कुल 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस में 13 मरीज कैसरबाग क्षेत्र और एक सदर क्षेत्र का मरीज है। कैसरबाग क्षेत्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या से जिला प्रशासन के हाथ पांव फूल गए हैं।
जिला प्रशासन की तरफ से स्वयं जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश इस क्षेत्र को कवर कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त एडीएम अमरपाल और एडीएम राम अरज भी लगाए गए हैं। जिला प्रशासन की ओर से मिली जानकारी में लखनऊ के भीतर कुल कोरोना मरीजों की संख्या 275 हो गई है। जिसमें कैसरबाग और सदर दोनों ही अतिसंवेदनशील क्षेत्र हैं।
अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के 496 हॉट स्पॉट क्षेत्रों में 8.52 लाख मकानों और उसमें रहने वाले 47.93 लाख लोगों को चिह्नित किया गया है। इन क्षेत्रों में कुल 1916 कोरोना पॉजिटिव हैं। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं। इसका उल्लंघन करने पर धारा 188 के तहत पुलिस ने अब तक 47793 लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की है। कुल 37.28 लाख वाहनों की सघन चेकिंग में 39679 वाहन सीज किए गए हैं। चेकिंग अभियान के दौरान 17.64 करोड़ रुपये शमन शुल्क भी वसूल किया गया है। इस दौरान कालाबाजारी एवं जमाखोरी करने वाले 781 लोगों के खिलाफ 613 एफआईआर दर्ज करते हुए 280 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here