लखनऊ में रिटायर्ड जज की बेटी 10वीं मंजिल से गिरी…मौत

लखनऊ में वृंदावन योजना सेक्टर-12 में रिटायर्ड एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज की बेटी की 10वीं मंजिल से संदिग्ध हालत में गिरकर मौत हो गई। मृतका के परिजनों ने बेटी की हत्या कर 10वीं मंजिल से फेंके जाने का आरोप लगाया है। पीजीआई पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के पति रविंद्र कुमार द्विवेदी पंजाब नेशनल बैंक में लॉ ऑफिसर हैं। पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है। 10वीं मंजिल से मृतका के चप्पल और कमरे से मोबाइल फोन मिला है।

रिटायर्ड एडिशनल डिस्ट्रिक्ट जज की बेटी प्रीति (35), पति रविन्द्र कुमार द्विवेदी (40), और बेटे विश्वाम (11), अंजनेय (3) के साथ अरावली एन्क्लेव में चौथे फ्लोर पर बी 11/404 वृंदावन योजना में रहती थीं। बुधवार शाम करीब 5.40 बजे अचानक प्रीति 10वीं मंजिल से नीचे गिर गईं।

जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गिरने की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही पीजीआई कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाया। प्रीति के दोनों बच्चे नानी के पास हैं।

पति बोला- सीजोफ्रेनिया का इलाज चल रहा था वहीं, पुलिस कस्टडी में पति रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने बताया कि प्रीति का सीजोफ्रेनिया का इलाज चल रहा था। जिससे वह मानसिक तौर पर काफी परेशान रहती थीं और बिल्डिंग से कूदकर सुसाइड कर लिया। जबकि पिता का कहना है कि बेटी को किसी तरह की कोई बीमारी नहीं थी।

रविंद्र को लॉकअप में रखा गया है

रविंद्र कुमार द्विवेदी से मिलने के लिए उनके परिचित थाने पर पहुंचे हैं। रविंद्र को लॉकअप में रखा गया है। सभी मामले में जांच करने की मांग कर रहे हैं।

वकील ने कहा- घटना के समय बैंक में थे रवींद्र

रविन्द्र कुमार द्विवेदी बेकसूर हैं। उन्हें फंसाया जा रहा। प्रीति खुद कूदी है। घटना के समय रवींद्र बैंक में थे। प्रीति को मानसिक बीमारी थी। – अजय सिंह, एडवोकेट, PNB बैंक

नाती और सिक्योरिटी गार्ड ने दी मौत की जानकारी

मृतका के पिता रिटायर्ड जज एस पी तिवारी ने बताया, शाम करीब 5.40 बजे नाती विश्वम और सिक्योरिटी गार्ड ने फोन कर बताया कि प्रीति की मौत हो गई है। तुरंत बेटी के वृंदावन योजना में अरावली एन्क्लेव पहुंचा तो बेटी की बॉडी नीचे पड़ी हुई थी।

बेटी ने 5 नवंबर को कई बार कॉल किया। बताया कि पति रविंद्र पर करीब 80 लाख रुपए का लोन है। जिसके कारण वह मारपीट कर रहा है। हो सके तो गोमतीनगर विस्तार वाला मेरा प्लाट बेचकर लोन अदा कर दीजिएगा।

दामाद ने मेरे साथ की थी मारपीट

रिटायर्ड जज ने बताया- बेटी से बात करने के बाद पत्नी को लेकर मैं उसके घर पहुंचा। दरवाजा खटखटाया तो दामाद गाली देते हुए बाहर आया। हमारे साथ मारपीट की। बेटी से मिलने तक नहीं दिया। हम लोग वहां से वापस लौट आए।

शादी के बाद से ही करता था पैसों की डिमांड

शादी के बाद से पति लगातार पैसे की डिमांड करता था। बेटी से मारपीट करता था। दबाव बनाकर हमसे पैसा लेता रहता था। इसी साल जनवरी के अंत में बेटी को मारते-मारते मेरे घर लाया था। तब मैंने पंजाब नेशनल बैंक के जोनल मैनेजर से लिखित शिकायत की थी।

बेटी को 10वीं मंजिल से फेंका गया

पिता ने बताया, दामाद का कल का रौद्र रूप देखकर मुझे पूरा यकीन है कि मारपीट कर बेटी को 10वीं मंजिल से फेंककर हत्या की है। बेटी को हमेशा धमकाता था। कहता था, मेरी 45 साल की उम्र तक शादी आसानी से हो जाएगी।

पीएनबी कॉलोनी छोड़ अपार्टमेंट में रहने लगा

मृतका प्रीति की मां इंदिरा ने बताया, दामाद रविंद्र को पीएनबी कॉलोनी में मकान आवंटित हुआ था। लेकिन वह उस मकान में न रहकर पीजीआई इलाके में स्थित सेक्टर 12 में अरावली एनक्लेव अपार्टमेंट में रहने लगा था।

पड़ोसी बोले- पति-पत्नी में अक्सर होता था झगड़ा

फ्लैट में रहने वाले लोगों ने बताया कि अक्सर प्रीति और रविंद्र में झगड़ा होता था। पुलिस भी आती थी, लेकिन पारिवारिक विवाद होने के कारण कोई कुछ नहीं बोलता था। लेकिन बात यहां तक पहुंचेगी विश्वास नहीं होता। अरावली एन्क्लेव के चीफ कोऑर्डिनेटर सवालिया सिंह ने कहा कि प्रीति और रविंद्र में विवाद होता रहता था। मंगलवार को प्रीति के पिता के साथ भी रविंद्र का विवाद हुआ था। सवालिया सिंह ने कहा कि काफी दिन पहले रविंद्र ने बताया था कि प्रीति मानसिक रूप से परेशान रहती है। इसके लिए उनका इलाज भी चल रहा है।

पुलिस चेक कर रही सीसीटीवी फुटेज

मौके पर जुटी भीड़ का कहना है कि अपार्टमेंट और लिफ्ट में लगे सीसीटीवी कैमरों से मौत की असली वजह साफ हो सकेगी। सीसीटीवी कैमरे चेक करने से पता लग सकता है कि प्रीति ने आत्महत्या की या उसके पति ने उसे मार कर नीचे फेंक दिया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी ने बताया कि पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। मृतका के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद सारी बातें साफ हो जाएंगी। फिलहाल आरोपी पति रविन्द्र कुमार द्विवेदी को कस्टडी में ले लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here