लखनऊ में लूट की वारदात: बाजार खाला इलाके में 4 युवकों ने मिलकर बैग लूटा, 2 गिरफ्तार

लखनऊ। बाजारखाला में पोस्ट आफिस से 51 हजार रुपये निकाल के ले जा रहे युवक से चार लोगों ने तमंचा दिखा रुपयों भरा बैग लूट लिया। विरोध पर उसे धक्का देकर तमंचा लहराते हुए भाग निकले। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लूट में शामित चार में से दो को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार, बजारखाला थाना क्षेत्र स्थित पुरानी श्रमिक बस्ती पीली कॉलोनी ऐशबाग निवासी शशिकर शुक्ल शुक्रवार दोपहर पोस्ट ऑफिस से 51 हजार रुपये निकाले थे। शाम को घर जाते वक्त पोस्ट आफिस के पास ही आयुर्वेदिक कॉलेज के सामने चार लड़कों ने तमंचा दिखाकर उनका बैग छीन लिया। विरोध पर तमंचा दिखा कर जान से मारने की धमकी देते हुए धक्का देकर भाग निकले।

बाजार खाला इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने बताया घटना की जानकारी होते ही पुलिस टीम ने नाकाबंदी के साथ संदिग्ध युवकों को तलाश शुरू कर दी। मुखबिर की सूचना पर सूचना पर अपट्रान तिराहे के पास बंद पड़ी अपट्रान फैक्ट्री के अंदर लूट में शामिल भदवा झोपड़पट्टी निवासी मोहम्मद अशफाक उर्फ टैंकर उर्फ शाहरुख और काशीराम कॉलोनी निकट मल्लौर क्रासिंग निवासी रसूल मोहम्मद को गिरफ्तार किया।

इनके पास से लूट के 51हजार रुपए, पीड़ित की बैंक पासबुक व आईडी बरामद हुई। अशफाक के पास से तमंचा व कारतूस मिले। घटना में शामिल भदेवरा निवासी साथी गुल्लरेस और काशीराम कॉलोनी हंस खेड़ा पारा निवासी छोटू भागने में कामयाब रहे। लुटेरों की धरपकड़ में अहम भूमिका निभाने वाले सिपाही धर्मेंद्र कुमार को डीजीपी की सिल्वर मेडल हेतु प्रस्ताव तैयार कर भेजा जाएगा।

वहीं पुलिस कमिश्नर ने सूचना के 6 घंटे के अंदर खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार नगद धनराशि पुरस्कार देने की घोषणा की। लुटेरे अशफाक एक शातिर किस्म का अपराधी है। जिसके खिलाफ जीआरपी अंबाला, जीआरपी चारबाग, बाजारखाला और नाका थाना समेत कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here