लखनऊ में हादसा: 100 मीटर बोलेरो से घसीटते चले गए पति-पत्नी, दोनों की मौत

लखनऊ। गोसाइंगज से तेज रफ्तार आ रही बोलेरो ने उदवतखेड़ा गांव से निकले बाइक सवार दम्पति को रौंद दिया। हादसे दम्पति की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों के मुताबिक सौ मीटर तक दम्पति के शव बोलेरो के साथ घसीटते चले गए। घटना के बाद नाराज  ग्रामीणों ने मोहनलालगज-गोसाइंगज जेल रोड जाम कर दिया।

Advertisement

मौके पर पहुची पुलिस ने ग्रामीणों को शांत कराकर आधे घंटे बाद जाम खुलवाया इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों में झड़प भी हो गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

खुजौली उदवत खेड़ा गांव के रहने वाले बाबूलाल 60 अपनी बीमार पत्नी शांति को सोमवार सुबह 9 बजे मऊ स्थित निजी क्लिनिक पर दवा लेने जा रहे थे। बाबूलाल जैसे अपने गांव से निकलकर गोसाइंगज रोड पर आये वैसे ही गोसाइंगज की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार दम्पति उसी में फंसकर करीब 100 मीटर तक घसीटते चले गए जिससे दम्पति की मौके पर ही मौत हो गई।

खबर पाकर सैकड़ो ग्रामीण मौके पर आकर सड़क जमकर हंगामा करने लगे जिसकी वजह से वाहनों की लंबी कतार लग गई। वही सूचना पाकर पहुचे इंस्पेक्टर कुलदीप दुबे ने ग्रामीणों शांत कराया और जाम खुलवाकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

भीड़ का फायदा उठाकर भाग निकला बोलेरो चालक
घटना के बाद कुछ ग्रामीणों बोलेरो चालक को पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी पर जब तक पुलिस आती बोलेरो चालक भीड़ का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here