लखनऊ । लखनऊ के कलेक्ट्रेट में कलाम सभागार में व्यापार मण्डलों और जिला प्रशासन की बैठक में कुछ मार्केट को 21 मई से खोले जाने पर सहमति बनी है। इस प्रकार के मार्केट में 20 मई को स्वच्छता कार्य (सेनेटाइज) कराया जायेगा। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि लखनऊ के खुले स्थानों में कुछ मार्केट खोले जायेंगे, लेकिन वहां पर बेहद सावधानी रहेगी। जब एक छोर की दुकान खुलेंगी तो दूसरे छोर की बंद रहेगी।
एक दिन इस प्रकार होगा तो दूसरे दिन दूसरे छोर की बंद दुकानें खुलेंगी और यही क्रम छह दिन चलेगा। सातवें दिन सभी दुकानें बंद होगी और स्वच्छता कार्य होगा। मार्केट की सभी दुकानें सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक ही खुल सकेगी।
जिलाधिकारी ने व्यापारियों को कहा कि मॉल और मार्केटिंग कंपलेक्स बंद रहेंगे। जितनी रिटेल की दुकान है, रोड के एक तरफ एक दिन और दूसरी तरफ दूसरे दिन खुलेंगी। सप्ताह में एक दिन पूरी तरह से मार्केट बंद रहेगा। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि मार्केट के खुलने के वक्त नगर निगम और व्यापार मंडल से स्वच्छता का काम करेगा। अगर इसे नहीं किया जाता है तो अगले सप्ताह पूरी दुकानें बंद रहेंगी।
उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में कोई दुकान नहीं खुलेगी। बफर जोन में आवश्यक वस्तुओं दवा, राशन की दुकानें खुलेंगी। इसके अतिरिक्त किसी ने दुकान खोली तो केस दर्ज होगा। व्यापारी से 5 लाख का जुर्माना वसूला जाएगा। उन्होंने कहा कि अमीनाबाद, नक्खास और ऐसे भीड़भाड़ वाले बाजारों के लिए कमेटी बनाई गई है। कमेटी की रिपोर्ट पर बाजार का खुलना तय होगा। इस दौरान सदर बाजार मार्केट पूरी तरह से बंद रहेगा। हॉटस्पॉट क्षेत्र की दुकानें भी बंद रहेगी।
व्यापारियों ने अपनी कठनाई बताई तो उस पर उन्होंने कहा कि तीन जोन में बंटे हिस्से में ग्रीन जोन में आने तक कठनाईयां रहेगी। सभी व्यापारी खुद से भी ध्यान रखें, कोरोना को हराने में मदद करे।