लखनऊ। पीजीआई इलाके में सोमवार रात दो गुटों में विवाद हो गया जिसमें सब्जी विक्रेता ने अपने साथियों के साथ मिलकर सपा नेता को लाठी-डंडों व कुदाल से जमकर पीटा। परिजनों ने उसको गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां मंगलवार दोपहर उसकी मौत हो गई। परिजनों ने क्षेत्र में रहने वाले सब्जी विक्रेता समेत पांच लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
पीजीआई चिरैयाबाग निवासी उर्मिला देवी के मुताबिक उनका बड़ा बेटा रोहित सोमवार रात सेक्टर 8 बाजार गया था। वहां रेवतापुर निवासी सचिन यादव और शिव कुमार ने उसे साथियों के साथ लाठी-डंडे और कुदाल से बुरी तरह से पीटा। उसकी चीखपुकार सुनकर राहगीर एकत्र हो गए, जिसके बाद आरोपी भाग गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस की मदद से रोहित को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया, जहां मंगलवार दोपहर उसकी मौत हो गई।
दूसरी तरफ रोहित की मौत की खबर सुनते ही उसकी पत्नी पूनम बेहोश होकर गिर गई। वहीं बेटे की मौत से मां उर्मिला का रो-रोकर बुरा हाल है। एसीपी कैंट के मुताबिक दोनों के बीच बहुत पहले किसी मामूली बात पर विवाद की बात समाने आई है। परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है।
इतना पीटा कि हाथ-पैर टूट गए
परिजनों के मुताबिक रोहित समाजवादी पार्टी की व्यापार सभा का जिला सचिव था। उसका पड़ोस में रहने वाले सचिन से बहुत पहले किसी बात पर विवाद हुआ था। तभी से वह खुन्नस रखता था। गुरुवार रात आरोपी ने साथियों के साथ इतना पीटा कि उसके हाथ-पैर टूट गए। वहीं कुदाल के वार से शरीर में कई गहरे घाव हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।