लखनऊ। विधान परिषद चुनाव के लिए लखनऊ में दस मतदान केंद्र बनाए गए हैं। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने दी। उन्होंने बताया कि लखनऊ में क्षेत्र पंचायत मलिहाबाद, माल, बख्शी का तालाब, चिनहट, काकोरी, सरोजनीनगर, गोसाईगंज, मोहनलालगंज, नगराम और हजरतगंज स्थित नगर निगम कार्यालय में केंद्र बनाए गए हैं। लखनऊ में कुल मतदाताओं की संख्या 4018 है। लखनऊ जनपद में पांच जोनल और 10 सेक्टर मजिस्ट्रेट, वहीं उन्नाव जनपद में छह जोनल और 17 सेक्टर मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई है। साथ ही 27 माइक्रो प्रेक्षकों की तैनाती भी की गई है।
अयोध्या : जिला निर्वाचन अधिकारी नितीश कुमार के अनुसार शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। निर्वाचन क्षेत्र में फैजाबाद के साथ अंबेडकरनगर जिला भी शामिल है। यहां तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। निवर्तमान विधान परिषद सदस्य व समाजवादी पार्टी प्रत्याशी हीरालाल यादव व पूर्व सांसद एवं भाजपा प्रत्याशी हरिओम पांडेय में सीधी लड़ाई है। तीसरे निर्दल प्रत्याशी का नाम नरेंद्रदेव है।
4042 मतदाता हैं। मतदाताओं में फैजाबाद के 1968 एवं अंबेडकरनगर के 2074 हैं। मतपत्र में बैगनी पेन से ही अधिमान 1,2 व 3 हिंदी, अंग्रेजी व रोमन में लिखा जाएगा। निशक्त, निरक्षर व नेत्रहीन मतदाताओं के मतदान के लिए 172 मतदान सहायक दिए गए हैं। इनमें 96 फैजाबाद के व 76 अंबेडकरनगर के हैं।
रायबरेली : मतदान निष्पक्ष और निर्भीक हो, इसको लेकर प्रशासन काफी गंभीर है। एमएलसी चुनाव में जिले से चार प्रत्याशी मैदान में हैं। इसमें से एक प्रत्याशी ने भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन दे दिया था। चुनाव में सांसद, विधायक, जिला पंचायत सदस्य, प्रधान, बीडीसी, सभासद, निकायों के अध्यक्ष समेत 2480 मतदाता मतदान करेंगे। मतदान कराने के लिए 25 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं, जिसमें सात पोलिंग पार्टी रिजर्व में रहेंगी। सभी मतदान केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट, माइक्रो आब्जर्वर की तैनाती होगी।
बाराबंकी : एमएलसी चुनाव में मतदान के लिए 15 पोलिंग पार्टियां ग्राम्य विकास अभिकरण (डीआरडीए) से रवाना कर दी गई हैं। चुनाव में 2854 वोटर हैं। एक पद पर तीन प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। भाजपा एमएलसी प्रत्याशी अंगद सिंह, सपा से राजेश यादव राजू, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में हैदरगढ़ के सरायरावत खेरवा के रामधीरज चुनाव में ताल ठोंक रहे हैं। मतदान बैंगनी कलर के पेन से होगा।