स्टेशन निदेशक सुदीप सिंह ने बताया कि चारबाग रेलवे स्टेशन से चलने वाली गोमती एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन के संचालन की सभी तैयारियां पहले ही पूरी हो गई थी। इस ट्रेन को आज दिल्ली के लिए निर्धारित समय पर रवाना किया गया। सभी यात्री करीब 90 मिनट पहले चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंच गये थे। यात्रियों के मोबाइल में आरोग्य सेतु एप और टिकट चेक गया। प्रवेश द्वार पर यात्रियों की थर्मल स्कैनिंग की गई। गोमती एक्सप्रेस में बैठने के बाद यात्रियों ने खुशी जाहिर की। चारबाग रेलवे स्टेशन पर कोरोन से बचाव के लिए शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए जीआरपी और आरपीएफ मुस्तैद है।
इसके अलावा लखनऊ जंक्शन से मुम्बई के लिए चलने वाली पुष्पक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन रात में करीब 10:00 बजे और दिल्ली के चलने वाली लखनऊ मेल स्पेशल ट्रेन शाम 7:45 बजे रवाना होगी। इसको लेकर पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन से भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। दोनों ट्रेनों के रैक तैयार कर लिये गये हैं। इन दोनों ट्रेनों में स्लीपर और एसी के कोच लगाये गये हैं। जबकि, पहली बार दोनों ट्रेनों में जनरल कोच नहीं लगाये गये हैं।
गौरतलब है कि चारबाग और लखनऊ जंक्शन से पहले चरण में सोमवार से तीन ट्रेन चलायी जा रही है। इसमें चारबाग से चलने वाली गोमती एक्सप्रेस और लखनऊ जंक्शन से पुष्पक एक्स्प्रेस और लखनऊ मेल शामिल है। इन सभी ट्रेनों को नियमित ट्रेनों की तर्ज पर रेलवे की पुरानी समय सारिणी के अनुसार चलाया जा रहा है। इन ट्रेनों का पूर्व निर्धारित स्टेशनों पर ठहराव किया जायेगा। ताकि यात्रियों को दिक्कत न होने पाए। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए यात्रियों के लिए नियमित ट्रेनों का सामान्य संचालन गत 22 मार्च से ही बन्द है।