लखीमपुर: अस्पताल में तैनात मनोचिकित्सक की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव

लखीमपुर-खीरी। जिला अस्पताल में तैनात मनोचिकित्सक डॉक्टर अखिलेश शुक्ला की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। बुधवार की सुबह यह रिपोर्ट आने से जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली। डॉक्टर अखिलेश शुक्ला लखनऊ केजीएमयू में भर्ती हैं। वहीं उनके संपर्क में आए एसीएमओ सहित करीब 21 लोगों के सैंपल की रिपोर्ट भी बुधवार को निगेटिव आई है।
एसीएमओ डॉ. रविंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव निकले डॉक्टर अखिलेश शुक्ला जोकि जिला अस्पताल में मनोचिकित्सक हैं कि दूसरी कोरोना रिपोर्ट बुधवार को निगेटिव आई है। 11 मई को डॉक्टर अखिलेश की पहली रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद उन्हें केजीएमयू लखनऊ में भर्ती करा दिया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा था। वहीं सीतापुर जिला प्रशासन द्वारा उनकी पत्नी की जांच कराई गई थी, वह भी निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि सावधानी और सतर्कता के चलते उन्होंने अपनी व डॉक्टर अखिलेश शुक्ला के संपर्क में आए करीब 21 लोगों की कोरोना जांच करवाई थी।  बुधवार को सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। साथ में ही अभी सभी को एकांतवास में रहने के निर्देश जारी हैं। सावधानी बरतने के सभी को निर्देश दिए गए हैं। अगर जरूरत पड़ेगी तो संपर्क में आए या किसी तरह से भी उनके संपर्क में आने वाले और लोगों की भी कोरोना जांच करवाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here