लखीमपुर-खीरी : जेल में बिगड़ी तबीयत, जिला अस्पताल में हुई बंदी की मौत

लखीमपुर-खीरी। जिला कारागार में विचाराधीन एक बंदी की शुक्रवार रात अचानक तबीयत खराब हो गई। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जेल अधीक्षक आरबी पटेल ने शनिवार को बताया कि थाना मैगलगंज के औरंगाबाद निवासी बड़े किसान (35) पुत्र राजाराम को 13 सितम्बर 2019 में जिला कारागार में निरुद्ध किया गया था।
बड़े किसान की तबीयत अचानक शुक्रवार की रात करीब एक बजे खराब हो गई। जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा तत्काल डॉक्टर को बुलाया गया। डॉक्टर द्वारा सुझाव दिए जाने के बाद बड़े किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कुछ देर चले इलाज के बाद उसने दम तोड़ दिया।
बड़े किसान पर 302 व एससी एसटी एक्ट में मैगलगंज थाने में मुकदमा दर्ज है। न्यायालय में मामले की सुनवाई चल रही है। डॉक्टरों से संपर्क कर जेल प्रशासन मौत के कारणों को स्पष्ट करने में लगा हुआ है। परिवार को भी बंदी की मौत की सूचना दे दी गई है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here