लगातार दूसरे दिन पेट्रोल के दाम में इजाफा, डीजल का भाव स्थिर

-दिल्‍ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 81.19 रुपये प्रति लीटर

Advertisement

नई दिल्‍ली। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (आईआोसी) ने लगातार दूसरे दिन पेट्रोल के दाम में इजाफा किया है। हालांकि, डीजल के भाव में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। आईओसी ने शुक्रवार को पेट्रोल के दाम में 19 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है।

इंडियन आॉयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के चार महानगरों दिल्ली में पेट्रोल का दाम बढ़कर 81.19 रुपये प्रति लीटर, जबकि एक लीटर डीजल की कीमत 73.56 रुपये है। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 87.87 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 80.11 रुपये प्रति लीटर है। इसी तरह चेन्नई में पेट्रोल 84.26 रुपये प्रति लीटर और डीज़ल 78.86 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल 82.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 77.06 रुपये प्रति लीटर है।

उल्‍लेखनीय है कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में बीते हफ्ते के पहले कारोबारी दिन ही कच्चे तेल की कीमतों में उछाल दिखी लेकिन मांग नहीं होने से फिर सुस्त हो गई। हालांकि, इस हफ्ते भी इसमें नरमी के संकेत हैं। ज्ञात हो कि एक दिन पहले कारोबार बंद होते वक्‍त डब्ल्यूटीआई क्रूड प्रति बैरल 0.83 डॉलर सस्ता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here