लगातार दूसरे दिन बढ़त के साथ खुला बाजार, शुरुआती कारोबार में तेजी का दौर

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के दूसरे कारोबारी सत्र में भी बढ़त के साथ खुले हैं। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स मंगलवार को 37.57 अंक की बढ़त के साथ 48,424.08 पर खुला। शुरुआती कारोबार में 9 बजकर 19 मिनट पर यह 0.33 फीसद या 157.94 अंक की तेजी के साथ 48,544.45 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से 23 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर और सात के लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। सबसे अधिक तेजी टेक महिंद्रा में 1.98 फीसद और रिलायंस में 1.01 फीसद देखी गई।

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ्टी की बात करें, तो यह मंगलवार को 14,449.45 अंक पर खुला है। शुरुआती कारोबार में निफ्टी 0.33 फीसद या 48.60 अंक की तेजी के साथ 14,533 पर ट्रेड करता दिखाई दिया। शुरुआती कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 39 शेयर हरे निशान पर और 11 लाल निशान पर ट्रेड करते दिखे। यहां सबसे अधिक तेजी हिंडाल्को में 2.28 फीसद देखी गई।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के कारण बने चिंताजनक माहौल को नजरअंदाज करते हुए सोमवार को घरेलू शेयर बाजारों ने बेहतर प्रदर्शन किया था। बीएसई का सेंसेक्स 508.06 अंक उछलकर 48,386.51 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 143.65 बढ़कर 14,485 पर बंद हुआ। निवेशकों ने बैंकिंग और एनर्जी स्टॉक्स पर दांव लगाया। डॉलर के मुकाबले रुपये की मजबूती ने भी बाजारों को ताकत दी। सोमवार को रुपया 28 पैसा मजबूत होकर प्रति डॉलर 74.73 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here