लगातार दूसरे दिन हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स, निफ्टी उछले

नई दिल्ली। शेयर बाजार में तेजी का दौर जारी है। आज सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 414.34 अंक यानी 1.11 फीसदी ऊपर 37833.33 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 1.00 फीसदी यानी 110.25 अंकों की बढ़त के साथ 11132.45 के स्तर पर खुला।

दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज विप्रो, एक्सिस बैंक, इंफोसिस, टाटा स्टील, एचसीएल टेक और टेक महिंद्रा की शुरुआत बढ़त पर हुई। वहीं इंडसइंड बैंक एम एंड एंम, जेएसडब्ल्यू स्टील, ग्रासिम, बीपीसीएल, इंफ्राटेल और श्री सीमेंट के शेयर गिरावट पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज एफएमसीजी के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें आईटी, फार्मा, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, रियल्टी, मीडिया, मेटल, बैंक और ऑटो शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सुबह 9.10 बजे सेंसेक्स 404.62 अंक यानी 1.08 फीसदी की बढ़त के बाद 37823.61 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 103.90 अंक यानी 0.94 फीसदी ऊपर 11126.10 के स्तर पर था।

पिछले कारोबारी दिन बढ़त के साथ बंद हुआ था बाजार
सोमवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार जोरदार बढ़त पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 1.08 फीसदी की तेजी के साथ 398.85 अंक ऊपर 37418.99 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 1.11 फीसदी ऊपर 120.50 अंकों की बढ़त के साथ 11022.20 के स्तर पर बंद हुआ था।

सोमवार को हरे निशान पर खुला था बाजार
सोमवार को शेयर बाजार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी। कल सेंसेक्स 238.75 अंक यानी 0.64 फीसदी ऊपर 37258.89 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 0.61 फीसदी यानी 66.40 अंकों की बढ़त के साथ 10968.10 के स्तर पर खुला था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here