ललितपुर : दो मासूम बच्चों के साथ महिला ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या

ललितपुर। सौजना थाना क्षेत्र के गुढ़ा गांव में शुक्रवार को सुबह कुएं में एक महिला और उसके दो बच्चों के शव पानी में उतराते देख क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को बाहर निकलवा कर पंचनामा भरने की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस घटना को लेकर ससुरालवालों ने दो मासूमों के साथ मां के आत्महत्या करने की बात कही है। वहीं मृतका के मायके पक्ष के लोगों ने एक लाख रुपये दहेज का न देने पर हत्या कर शवों को कुएं में फेंकने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।
सौजना थाना क्षेत्र के गुढ़ा गांव निवासी रामकुंवर (24) पत्नी महेश व उसके पुत्र गजेन्द्र (6) तथा पुत्री वर्षा (4) के शव आज कुएं में पाये गये हैं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शवों को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिये शवों के पंचनामा भरने की कार्यवाही शुरू कर दी है। मृतका के पति महेश ने बताया कि मामूली कहासुनी में रामकुंवर अपने दो बच्चों को लेकर घर से गुरुवार की रात निकल गयी थी। जब वह नहीं लौटी तो रात भर खोजबीन की गयी। उसने बताया कि गांव के बाहर कुएं में पत्नी ने पहले अपने दोनों बच्चों को फेंक दिया फिर उसने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली है।
महरौनी कोतवाली क्षेत्र के किसरदा गांव के मजरा टपरियन निवासी मृतका के पिता परसादी ने बताया कि उसने पुत्री रामकुंवर की शादी वर्ष 2011 में महेश के साथ की थी। लेकिन शादी के बाद से ही ससुराली जन दहेज में एक लाख रुपये की मांग कर बेटी का उत्पीड़न कर रहे थे। एक लाख रुपये न देने पर तीनों की हत्या कर शवों को कुएं में फेंक दिया गया है।
थानाध्यक्ष राजकुमार वर्मा ने बताया कि मां और दोनों बच्चों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा जा रहा है। मामले की जांच भी करायी जा रही है। पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग ने बताया कि महिला ने घरेलू कलह से परेशान होकर अपने दोनों बच्चों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या की है। इस मामले में पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दे दिये गये हैं। मामले की जांच करायी जा रही है।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here