लल्लू की गिरफ्तारी पर बोलीं प्रियंका- हम डरने वाले लोग नहीं…

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार और कांग्रेस में इन दिनों बसों को लेकर जमकर आरोप प्रत्यारोप का दौर चल रहा है। वहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने यूपी प्रदेश अध्‍यक्ष अजय कुमार लल्‍लू की गिरफ्तारी को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्‍होंने ट्वीट कर कहा है कि मुकदमे लगाने वाले शायद ये भूल गए हैं कि ये महात्मा गांधी की पार्टी है। सेवा हमारे मूल में है और डरना हमारी फितरत नहीं। हम आगे भी सेवा कार्यों को और तेज करेंगे।

इससे पहले उन्‍होंने कहा कि पिछले 60 दिनों से यूपी कांग्रेस के कार्यकर्ता दिन-रात लगकर प्रवासी श्रमिकों और जरुरतमंदों की सेवा में लगे हैं। कांग्रेस के सिपाही द्वारा राशन, खाना और दवाई पहुंचाने का काम, श्रमिकों को भोजन-पानी देने और उन्हें घर वापस लाने की सुविधा करने का काम सेवाभाव से कर रहे हैं।

ट्विटर पर प्रियंका ने लिखा है कि कोरोना संकट के बीच यूपी कांग्रेस की सक्रियता द्वारा अब तक 67 लाख लोगों की मदद हो चुकी है। लेकिन अजीब बात है कि यूपी सरकार ने इस सेवा कार्य से विचलित होकर हमारे प्रदेश अध्यक्ष को जेल में डाल दिया। अलग-अलग जिलों में हमारे कार्यकर्ताओं पर मुकदमे लगाए गए हैं।

उन्‍होंने कहा कि बीते गुरुवार 50,000 यूपी कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेताओं ने फेसबुक लाइव पर अपनी एकजुटता दिखाई, कल सभी जिलों में सरकार को ज्ञापन दिया। मुकदमे लगाने वाले शायद ये भूल गए हैं कि ये महात्मा गांधी की पार्टी है। सेवा हमारे मूल में है और डरना हमारी फितरत नहीं।

उल्लेखनीय है कि प्रियंका गांधी ने प्रवासी मजदूरों को वापस लाने के लिए सरकार को मदद देने की पेशकश की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here