लल्लू बोले- योगी ने काला चश्मा नहीं उतारा, इसीलिए कहीं नहीं मिली कोई कमी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय लल्लू ने सीएम योगी के जिलों में कोरोना समीक्षा बैठक पर सवाल उठाए हैं। लल्लू ने कहा कि जिस प्रदेश में केंद्रीय मंत्री, राज्य सरकार के मंत्री, दर्जनों विधायकों ने पत्र लिखकर सवाल उठाए, उसी राज्य के सीएम को अपनी समीक्षा बैठक में कोई कमी नहीं मिली। इससे उनकी दूरदर्शिता पर सवाल उठता है। जनता को अंधकार में रखकर वह समीक्षा बैठक कर सब कुछ ठीक होने की बात कह रहे हैं।

वीडियो बयान जारी कर प्रदेश अध्यक्ष ने कहीं ये बातें

अजय लल्लू ने अपने वीडियो बयान में तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की शपथ लेने से पहले योगी जो काला चश्मा लगाए हुए थे, वह चश्मा अब तक उनकी आंखों से नहीं उतरा। अव्यवस्था और बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर दवाइयों के अभाव में लाखों लोगों ने जिंदगी खो दी है। विधायक और मंत्रीयों और उनके परिजनों ने दम तोड़ दिया है। मुख्यमंत्री ने जिन अस्पतालों का निरीक्षण किया वह अगले दिन से बंद नजर आये। इसके बावजूद उन्हें उत्तर प्रदेश में सब ठीक-ठाक लग रहा है।

सीएम योगी ने 8 मई से शुरू किया था दौरा

सीएम योगी आदित्यनाथ निगेटिव होने के बाद 8 मई से प्रदेश के दौरे पर निकले। सबसे पहले वह मुरादाबाद मंडल की समीक्षा बैठक की। सीएम योगी प्रत्येक दिन 1 से 2 मंडलों के जिलों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। 27 मई को योगी ने देवीपाटन मंडल के बस्ती जिले में आखिरी दौरा कर राज्यपाल से शिष्टाचार भेंट कर समीक्षा रिपोर्ट से अवगत कराया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here