नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 34 हजार 862 हो गई है। गुरुवार को 1801 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। छह दिन में यह तीसरा मौका है जब 1800 से ज्यादा मरीज मिले हैं। इससे पहले 25 अप्रैल को 1835 और 28 अप्रैल को 1902 मरीज संक्रमित पाए गए थे। शुक्रवार को पश्चिम बंगाल में 37 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। ये आंकड़े covid19india.org और राज्य सरकारों से मिली जानकारी के अनुसार हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में 35 हजार 43 संक्रमित हैं। इनमें से 25 हजार 7 का इलाज चल रहा है, 8888 ठीक हुए हैं और 1148 की मौत हुई।
कल पीएम मोदी ने मंत्रियों के साथ बैठक की थी
कोरोना संकट में घिरी अर्थव्यवस्था को संभालने की रणनीति पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बैठक बुलाई। इसमें गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद थे। मोदी ने महामारी और लॉकडाउन के बीच कोल और खनन सेक्टर में सुधारों के साथ अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के उपाय सुझाने को कहा। इस दौरान विदेशी निवेश आकर्षित करने और स्थानीय निवेश को बढ़ाने के उपाय खोजने पर जोर दिया गया।
कोरोना संकट में घिरी अर्थव्यवस्था को संभालने की रणनीति पर चर्चा के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को बैठक बुलाई। इसमें गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर मौजूद थे। मोदी ने महामारी और लॉकडाउन के बीच कोल और खनन सेक्टर में सुधारों के साथ अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के उपाय सुझाने को कहा। इस दौरान विदेशी निवेश आकर्षित करने और स्थानीय निवेश को बढ़ाने के उपाय खोजने पर जोर दिया गया।
कोरोना से संबंधित कुछ और अपडेट
- लॉकडाउन के कारण तेलंगाना में फंसे 1200 मजदूरों को लेकर पहली स्पेशल ट्रेन झारखंड रवाना हो गई है। सुबह 4:50 बजे लिंगमपल्ली से निकली यह गाड़ी रात 11 बजे झारखंड के हटिया पहुंचेगी। इन मजदूरों को भेजने में सभी जरूरी दिशा-निर्देशों का पालन किया जा रहा है।
- केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव प्रीति सूदन ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर कोरोना के रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन के बारे में जानकारी दी है। देश के 130 जिले रेड जोन में, जबकि 319 जिले ग्रीन जोन में हैं। इनमें 3 मई के बाद भी सख्ती जारी रह सकती है। उन्होंने कहा है कि रिकवरी रेट बढ़ा है। इसी हिसाब से अब अलग-अलग इलाकों में जिलों को जोन वाइज बांटा जा रहा है।
- कोरोना के खतरे को देखते हुए हरियाणा ने दिल्ली से उसकी सीमा में आने वाले वाहनों को गुरुग्राम बॉर्डर पर रोक दिया है। सरकारी और जरूरी सामानों की सप्लाई में लगे वाहनों को छूट दी गई है। हाल ही में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा था कि दिल्ली से अप-डाउन करने वाले लोग कोरोना कैरियर हैं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ऐसे लोगों के दिल्ली में ही ठहरने का इंतजाम करें।
- कोरोना संक्रमण की जांच में उपयोग की जाने वाली आरटी-पीसीआर टेस्टिंग किट के लिए 60 स्वदेशी कंपनियों को मंजूरी मिली है। इनमें से 5 कंपनियों यह किट बनाएंगी, जबकि 55 इन्हें विदेश से आयात करेंगी।
- महाराष्ट्र में पहली प्लाज्मा थैरेपी 53 साल के जिस कोरोना संक्रमित को दी गई थी, उनकी मौत हो गई। उनकी मौत 29 अप्रैल को हुई थी, लेकिन मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल के सीईओ डॉ. रविशंकर ने यह जानकारी 1 मई को दी।