मुजफ्फरनगर। बीती देर रात वरिष्ठ भाजपा नेता के भाई ने अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पाकर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल भी मौके पर पहुंचे। आत्महत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
Advertisement
वरिष्ठ भाजपा नेता संजय अग्रवाल के भाई अजय अग्रवाल ने बीती देर रात अपने घर में ही अपने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। जैसे ही यह समाचार शहर में फैला वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों सहित राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी मौके पर पहुंच गए। जिसने भी यह समाचार सुना वह शोकाकुल हो गया।
अजय अग्रवाल ट्रांसपोर्ट के व्यवसाय में थे तथा बहुत ही मिलनसार व्यक्तित्व के स्वामी थे। अभी तक क्या पता नहीं चला कि उन्होंने यह कदम क्यों उठाया।