लाकडाउन की मार झेल चुके होटल अब दे रहे आफिस पैकेज, जानें क्या है खास…

नई दिल्ली। भले ही लॉकडाउन खत्म हो गया है और अनलॉकडाउन शुरू हो चुका है, लेकिन अभी भी अधिकतर लोग वर्क फ्रॉम होम (work from home) ही कर रहे हैं। कंपनियां भी कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जितना मुमकिन हो रहा है, वर्क फ्रॉम होम पर ही जोर दे रही हैं।
ऐसे में बहुत से ऐसे लोग हैं जो घर में काम करते-करते परेशान हो गए हैं। किसी को ऑफिस फर्नीचर की याद आ रही है तो कोई ऑफिस की हाई स्पीड ब्रॉडबैंड को मिस कर रहा है। खैर, अगर आप भी वर्क फ्रॉम होम कर के बोर हो गए हैं तो आपके लिए कुछ होटलों के ऑफर (work from hotel packages) काम के साबित हो सकते हैं। हालांकि, किसी भी होटल ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है कि इसके लिए आपको कितने पैसे खर्च करने पड़ेंगे।

होटल दे रहे ऑफिस के पैकेज

NBT

इन दिनों कुछ होटल ऑफिस के पैकेज दे रहे हैं। इसके तहत वह कमरे के साथ-साथ बेड, कॉफी मशीन, हाई स्पीड वाई फाई, टीवी जैसी तमाम सुविधाएं दे रहे हैं। ऐसा ही एक विज्ञापन दिया है पॉर्क्युपाइन कैस्टल होटल ने, जिसमें वह 10 दिन का पैकेज ऑफर कर रहे हैं।

कहां मिल रही हैं ऐसी सुविधाएं?

NBT

होटल में ऑफिस का काम करने के लिए ये सुविधाएं बेंगलुरू और गोवा में खूब दी जा रही हैं। हालांकि, ऐसी सुविधाओं के लिए हैदराबाद और चेन्नई से भी लोग खूब पूछताछ कर रहे हैं। जिन लोगों को सुविधाएं दी जा रही हैं, उसमें भी ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि शख्स कोरोना मुक्त इलाके से आया हो और साथ ही उसे अपना सेल्फ डिक्लेरेशन भी देना पड़ रहा है।

लगातार बढ़ रहा है ये ट्रेंड

NBT

इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड ने कहा कि लोग बेंगलुरू के ताज वेस्ट एंड होटल, गोवा के ताज हॉलिडे विलेज और ऐसे ही कुछ और होटलों में चेक इन कर रहे हैं। होटल का कहना है कि आने वाले समय में ये ट्रेंड और बढ़ने की उम्मीद है।

ITC होटल भी दे रहा ऑफर

NBT

इसी बीच आईटीसी होटल ने कहा है कि वह भी कॉरपोरेट एक्जिक्युटिव और बिजनेसमैन को शानदार पैकेज दे रहा है। इसमें वह दो घंटों के लिए कॉम्प्लिमेंट्री बोर्ड रूम भी दे रहा है, जिसमें मीटिंग की जा सकती है।

कैंपेन लाने की सोच रहा होटल

NBT

बैकपैकर होटल के ब्रांड जोस्टल ने कहा है कि उसे ग्राहकों की तरफ से ऐसी बहुत सारी मांग आ रही थीं, जिसके चलते अब वह होटल को काम करने के हिसाब से रेडी कर रहा है। उसने तो ये भी कहा कि वह जल्द ही वर्क फ्रॉम होटल जैसा कोई कैंपेन भी लाने की सोच रहा है। उन्हें राजस्थान, केरल, मुंबई, पुणे और तमाम पहाड़ी इलाकों से ऐसी डिमांड मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here