कानपुर। सात समंदर पार अमेरिका में रह रहे बेटे की याद पर कानपुर का एक पिता ऐसा तड़प रहा था कि मानो उसका सब कुछ खो गया। पिता और बेटे दोनों मिलना चाहते थे पर कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन में संभव नहीं था। पिता और बेटे की लाख कोशिशें बेकार हो रही थी और अन्ततः पिता मानसिक अवसाद में चला गया। परेशान होकर बेटे की मिलने की चाहत लिए बुधवार को पिता ने सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। इस हृदय विदारक घटना को देख शहरवासी स्तब्ध रह गये और सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी।
वैश्विक महामारी बने कोरोना वायरस के चलते जारी लॉकडाउन में घरों पर बंद लोग अब मानसिक अवसाद में आ रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण कानपुर के नवाबगंज थाना क्षेत्र में उस समय देखने को मिला जब एक पिता अपने बेटे से मिलने की चाहत लिए सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली।
स्थानीय लोगों ने बताया कि नवाबगंज थाना क्षेत्र के अमन पटेल कॉम्प्लेक्स अपार्टमेंट में रहने वाले 52 वर्षीय रजत गुप्ता न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी में सर्वेयर के पद पर तैनात थे। उनका बेटा अमेरिका में रह रहा है और जारी लॉकडाउन में बेटे से मिलना चाहता था और बराबर अमेरिका जाने का प्रयासरत थे। उधर बेटा भी पिता से मिलने के लिए प्रयासरत था, पर वैश्विक महामारी कोरोना के चलते दोनों की मेहनत बेकार साबित हो रही थी। इस पर पिता मानसिक अवसाद में रहने लगा और बेटा बराबर हाल चाल लेता रहा, लेकिन पिता को बेटे से न मिल पाने की तड़प आत्महत्या करने को मजबूर कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रजत अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल में काफी देर से टहल रहा था और अचानक छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। अपार्टमेंट के लोगों ने इस हादसे को देख स्तब्ध रह गये और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और जांच में जुट गयी।
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया जांच में पता चला कि मृतक अपने बेटे से बहुत प्यार करता था और बेटे से मिलने के लिए अमेरिका जाना चाहता था, पर लॉकडाउन के चलते संभव नहीं था। इसी के चलते वह मानसिक अवसाद में आ गया और आत्महत्या का कदम उठा लिया। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।