लाख 65 हजार से पार हुई कोरोना पीड़ितों की संख्या, भारत सभी एशियाई देशों को पछाड़कर पहले नम्बर पर पहुंचा

खतरनाक कोरोना वायरस जब फैलने लगा तो इस पर काबू पाने के लिए लॉकडाउन लगाया गया, पर इन बंदिशों ने अर्थव्यवस्था का चक्का थाम दिया। जब लॉकडाउन में ढील दी गई तो संक्रमण के मामले बढऩे लगे। भारत जैसे देशों में इसे लेकर फिक्र ज्यादा है, जहां स्वास्थ्य सुविधाए आबादी के हिसाब से कम और आर्थिक असामनता की मुश्किल बढ़ी है। लेकिन इसका उपाय क्या है? भारत में जिस रफ्तार से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं वह चिंता बढ़ाने वाले हैं। भारत में पिछले आठ दिनों 50 हजार नए मामले आए हैं। कोविड-19 मरीजों की संख्या के लिहाज से भारत एशिया में टॉप पर पहुंच गया है। वहीं दुनिया में 9वें पायदान पर है।

Coronavirus Infections Spike In India With 6535 New Cases Death ...

भारत में अब तक 1 लाख, 65 हजार, 381 कोरोना केस सामने आ चुके हैं और यह संख्या बढ़ती जा रही है। हैरत की बात यह है कि चीन में अब तक एक लाख केस भी सामने नहीं आए जबकि वहीं से पूरी दुनिया में कोरोना का प्रसार हुआ।

चार दौर के देशव्यापी तालाबंदी के बावजूद भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। यही कारण है कि अब भारत कोरोना वायरस से संक्रमित आबादी के लिहाज से एशियाई देशों की लिस्ट में नंबर वन बन गया है। हालांकि, कोविड-19 मरीजों की वर्ल्ड लिस्ट में भारत अभी 9वें पायदान पर है।

कोविड-19 महामारी पर अपडेट आंकड़े देने वाली वेबसाइट worldometers.info के मुताबिक, भारत में गुरुवार तक 1 लाख, 60 हजार, 310 कोरोना केस आ चुके हैं जो किसी भी एशियाई देश के मुकाबले ज्यादा है। दिल्ली में पहली बार एक दिन में 1000 से ज्यादा केस निकले । यहां कुल पीड़ितों की संख्या अब 16 हजार के पार हो गई है, जबकि 316 की जान गई है।

Coronavirus cases in India near 40,000, highest jump in 24 hours ...

देश में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्यों की बात की जाए, तो महाराष्ट्र में हालात काफी खराब हैं। यहां अब पीड़ितों की संख्या 60 हजार के करीब है। वहीं, 24 घंटे में 85 नई मौतों के साथ अब मृतकों की संख्या 1982 हो गई है। राज्य में पिछले दो हफ्तों से हर दिनों से लगातार हर दिन दो हजार नए केस सामने आ रहे हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुुसार देश में गुरुवार तक कोरोना के कुल 1 लाख, 58 हजार, 333 केस पाए गए जिनमें 67,691 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि कुल 4,531 मरीजों की मौत हो चुकी है। अभी भारत में 86,110 कोविड-19 मरीज इलाज चल रहा हैं।

India struggling with Coronavirus arrangements to deal with eight ...

बहरहाल, एशियाई देशों में कोरोना केस की बात करें तो टॉप 10 लिस्ट में भारत के बाद तुर्की (159,797), ईरान (143,849), चीन (82,995) , सऊदी अरब (80,185), पाकिस्तान (61,227), कतर (50,914), बांग्लादेश (40,321), सिंगापुर (33,249) और यूएई (32,532) शामिल हैं। सबसे दिलचस्प बात यह है कि जिस चीन के वुहान से कोरोना निकलकर पूरी दुनिया को अपनी जद में ले लिया, उसी चीन में कोरोना के अब तक एक लाख मरीज भी सामने नहीं आए। चीन एशियाई देशों की लिस्ट में अभी चौथे स्थान पर है। वहीं, दुनिया में उसका नंबर 14वां आता है।

मध्यप्रदेश: गुरुवार को 192 नए मामले सामने आए और 8 मौतें हुईं। इसके साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7453 हो गई है। राज्य के 52 में से 51 जिलों में संक्रमण पहुंच गया है। कटनी में 9 साल की बच्ची संक्रमित मिली है। यह जिले में कोरोना का पहला मामला है। अब निवाड़ी जिला ही संक्रमण से बचा है।

इंदौर के अरविंदो हॉस्पिटल से गुरुवार को कोरोना मुक्त हुए 110 लोगों की एक साथ छुट्‌टी की गई। इस मौके पर उन पर फूल बरसाए गए।

महाराष्ट्र: गुरुवार को संक्रमण के 2598 नए मामले सामने आए, 698 मरीज ठीक हुए और 85 की मौत हुई। राज्य में अब कोरोना के मरीजों की संख्या 59 हजार 546 हो गई है। 18 हजार 616 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि कुल 1982 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।

यह पेंटिंग मुंबई के गुरुकुल आर्ट स्कूल के एक टीचर ने बनाई है। इसके जरिए उन्होंने उन पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि दी है, जिन्होंने कोरोनावायरस की वजह से जान गंवा दी या अपनी जान जोखिम में डालकर महाराष्ट्र की रक्षा में जुटे हैं।

उत्तरप्रदेश: राज्य में प्रवासियों की वजह से गांवों में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है। गुरुवार को कोरोना के 179 मरीज मिले और 15 की मौत हुई। राज्य में अब तक 7170 लोग संक्रमित हुए हैं। इनमें 1820 प्रवासी हैं। राज्य में इस बीमारी से 197 मौत हो चुकी हैं।
राजस्थान: यहां गुरुवार को संक्रमण के 251 मामले सामने आए। इनमें से झालावाड़ में 69, जोधपुर में 64, पाली में 32, भरतपुर में 12, कोटा में 9 और जयपुर में 7 मरीज मिले। 253 संक्रमित ठीक हुए और 7 की मौत हुई। राज्य के सभी 33 जिलों तक पहुंच गया। बूंदी जिले में बुधवार रात पहली संक्रमित मरीज मिली।

यह तस्वीर फतेहपुर शेखावटी की है। यहां भीषण गर्मी और लॉकडाउन के बीच ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी अपने अस्थायी शेड को पानी डालकर ठंडा कर रहे हैं।

बिहार: राज्य में गुरुवार को 149 मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इनमें से गया में 12, नवादा में 10, पूर्णिया में 8, सीवान, भागलपुर और खगड़िया में 5-5, सुपौल में 3, गोपालगंज में 2, जबकि औरंगाबाद और बेगूसराय में 1-1 मरीज मिला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here