लापता हुई छात्रा, भाजपा पार्षद के बेटे पर तरफ घुमीं अपहरण की सूईं

मेरठ। जनपद में एक छात्रा के अपहरण का मामला सामने आया है, जहां लापता छात्रा के परिजनों ने भाजपा पार्षद के बेटे पर अपहरण का आरोप लगाया है। जिसके चलते उन्होंने नामजद तहरीर देकर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके बाद से पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई, लेकिन अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। वहीं भाजपा पार्षद ने बेटे का साजिश के तहत फसाएं जाने की बात कही है। जिसके बाद मामले का रुख बदल गया। दोनों पक्षों को ध्यान में रखते हुए पुलिस द्वारा दोनों की तलाश की जा रही है।

ये है पूरा मामला-
बता दें कि मेडिकल थाना क्षेत्र के जागृति विहार की एक नाबालिग लड़की कक्षा 11वीं की छात्रा है। देर शाम छात्रा लापता हो गई। बेटी के घर न लौटने पर परिजनों में डर का माहौल पैदा हो गया। जिसके बाद उन्होंने छात्रा की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं लगा।

जिसके चलते परिजनों ने भाजपा पार्षद समीर चौहान के बेटे नितिन चौहान के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करा दी। मेडिकल पुलिस ने दोनों की तलाश में कई जगह दबिश दी, लेकिन वे नहीं मिले। वहीं दूसरी तरफ वार्ड 14 से भाजपा पार्षद समीर चौहान ने बताया कि छात्रा का एक रिश्तेदार भी भाजपा नेता है।

राजनीति के तहत मेरे बेटे नितिन को फंसाया है। वह शाम छह बजे से लापता है। जिसके बाद से पूरा परिवार उसे ढूंढ रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि नितिन के पास पैसे भी नहीं हैं। वह टी-शर्ट, लोवर और चप्पल पहने है। सीसीटीवी फुटेज में एक युवक बेटे को ले जाते दिखाई दे रहा है। मैं भी बेटे के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराऊंगा।

दोनों की तलाश में जुटी एसओजी-
वहीं मामले की जांच कर रहे इंस्पेक्टर संतशरण सिंह ने बताया कि नामजद आरोपी भी शाम छह बजे से लापता है। जिसके चलते तलाश में दो टीम लगाई हैं। इसके साथ ही इस ममाले में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने कहा कि एसओजी को भी तलाश में लगाया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here