एक्टर आदित्य पंचोली (Aditya Pancholi) ने बड़ी महानता का काम किया है। उन्होंने मौत के बाद अपनी बॉडी को डोनेट करने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि वो मेडिकल सर्विस और मेडिकल रिसर्च की मदद करना चाहते हैं जिसकी वजह से उन्होंने इतना बड़ा फैसला लिया है।
उनके इस कदम का उद्देश्य चिकित्सा अनुसंधान और शिक्षा का समर्थन करना है, जिससे जीवन बचाने वाली खोजें और स्वास्थ्य देखभाल में सुधार हो सके। उनके इस कदम का उद्देश्य मेडिकल रिसर्च और एजुकेशन का समर्थन करना है,जिससे अन्य लोगों का जीवन बच सके और स्वास्थ्य देखभाल में सुधार हो सके।
आदित्य ने क्यों लिया ये फैसला?
एबीपी लाइव से बातचीत में आदित्य पंचोली ने बताया कि उन्हें इसका मोटिवेशन कहा से मिला। आदित्य ने कहा, ‘एक एक्टर के तौर पर हम पर्दे पर हीरो का रोल करते हैं लेकिन असली हीरोगिरी इस तरह के काम करने में है जिससे हम सोसाइटी को कुछ वापस दे सकें। अपनी बॉडी डोनेट करने के फैसले से मुझे लगता है कि मैं लोगों को एक मैसेज दे पाउंगा। यह मानवता के लिए है। मेरे इस कदम से मैं मृत्यु के बाद भी दुनिया में योगदान देना जारी रख सकता हूं।
डॉ. लायन राजू मनवानी ने आदित्य के शरीर दान करने के फैसले को साहस और समाज के लिए प्रोत्साहन बताया। डॉक्टर ने कहा, ‘यह उनके व्यक्तित्व और मानवता को दिखाता है। यह नेक काम उन लोगों को यह सोचने के लिए प्रेरित करेगा कि वे भी बदलाव ला सकते हैं। मैं उनके साहसी कदम के लिए उन्हें सलाम करता हूं।
काफी समय से सुर्खियों में थे आदित्य
पिछले दिनों आदित्य पंचोली उस समय सुर्खियों में आए थे जब एक इंटरव्यू में उनकी पत्नी जरीना वहाब ने अपने मजबूत रिश्ते को लेकर बात की थी। जरीना ने बताया था कि कैसे वो प्रोफेशनल और पर्सनल फ्रंट पर आने वाले चैलेंजेस को एक साथ मिलकर फेस करती हैं। इसके अलावा जरीना ने आदित्य की पूर्व गर्लफ्रेंड्स पूजा बेदी और कंगना रनौत को लेकर बी बात की थी।