लेखपाल का रिश्वत लेते वीडियो वायरल, दी सफाई- रिश्तेदार के पैसे थे

वाराणसी। उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार भ्रष्टाचार रोकने को लेकर प्रयास कर रही हैं। सदर तहसील के लेखपाल राजेंद्र सिंह का पैसे लेते हुए का एक वीडियो वायरल हुआ हैं। जिस वीडियो में सोयपुर निवासी बुजुर्ग छबीला सिंह 25 हजार रुपये लेखपाल को दे रहे हैं। डीएम कौशल राज शर्मा के मुताबिक कोई शिकायत उनको नहीं मिली है। फिर भी मामले की इंक्वायरी करा ली जाएगी। अगर मामला सही पाया गया तो कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

बताया जा रहा है कि वीडियो कुछ महीनों पहले का हैं, जो उन्होंने एक रिश्तेदार के कहने पर बनवाया था।बुजुर्ग ने बताया कि एक बिस्वा जमीन की नापी कराने के लिए लेखपाल ने मुझसे कई बार पैसा लिया।डेढ़ लाख से ज्यादा रुपए लेखपाल मुझसे ले चुके हैं। लगातार पैसों की मांग की वजह से अपने एक परिचय के साथ मिलकर वीडियो बनवाया। मेरी जमीन आज भी दूसरे के कब्जे में हैं।

लेखपाल ने वीडियो को फर्जी बताया

लेखपाल राजेन्द्र सिंह ने बताया वीडियो एक साल पुराना हैं। जो मेरे ही घर पर बनाया गया था। जिन्होंने आरोप लगाया उनके एक रिश्तेदार हमारे परिचितों में हैं। गाजीपुर से उन्होंने ही फोन किया था कि 25 हजार रुपए वो देंगे। वहीं पैसे मैंने छबीला से लिया था। ये घूस का पैसा नहीं था। इनके कहने पर मैंने रिपोर्ट भी लगाई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here