लेखराज खजाना के स्टोर रूम में आग: छह लोग फंसे, दमकल ने सीढ़ी से उतारा

लखनऊ। गाजीपुर थाना क्षेत्र स्थित लेखराज खजाना स्थित एक सिक्योरिटी एजेंसी के स्टोर रूम में गुरुवार देर शाम शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग बढ़ने से उसका धुआं बगल में स्थित कोचिंग सेंटर में भर गया। भीषण धुएं आग की लपटों के बीच कोचिंग के बच्चे व स्टाफ समेत आधा दर्जन लोग फंस गए। दमकल टीम ने आग में फंसे पांचों लोगों को खिड़की के रास्ते सीढ़ी से सुरक्षित उतारा। धुंआ भरने से आग बुझाने में दमकल कर्मियों को दिक्कत का सामना करना पड़ा। दमकल की छह गाड़ियों ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। जिससे आसपास आग न फैलने से बड़ा हादसा होने से टल गया।

Advertisement

छह दमकल के साथ एक हाइड्रोलिक प्लेटफार्म की मदद से बुझी आग

लेखराज मार्केट की तीसरी मंजिल पर सेवानिवृत्त लेफ्टीनेंट वीके मिश्रा की सिक्योरिटी एजेंसी का स्टोर रूम है। एफएसओ इन्दिरानगर शेषनाथ यादव ने बताया कि वीके मिश्रा ने बताया कि शाम करीब 6 बजे अचानक इनवर्टर की बैटरी दगने के साथ ही आग लग गई। आग की लपटे पास की कोचिंग सेंटर तक पहुंच गई और स्टोर रूम में रखे समान के आग पकड़ने से चारो और धुंआ भर गया। दम घोंटू धुएं के बीच लोगों की सांस फूलने लगी।

जिससे वहां पर चीखपुकार मच गई। इन्दिरानगर और हजरतगंज से दमकल की दो गाड़ियां, चौक और गोमतीनगर से एक दमकल और हजरतगंज से एक हाइड्रोलिक मशीन मौके पर पहुंच गई। दमकल कर्मियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। इस दौरान सीफओ बीके सिंह, एफएसओ इन्दिरानगर शेषनाथ यादव, एफएसओ चौक राम किशोर यादव, एफएसओ गोमतीनगर मदन सिंह भी पहुंच गए थे।

सीढ़ी के सहारे आधा दर्जन लोगों को बाहर निकाला

आग और धुआं से कोचिंग सेंटर में फंसे छात्र अथर्व और राधा के साथ स्टॉफ की विनीता कश्यप, आभा मिश्रा, पारस दीक्षित व सुरेश कुमार को दमकल कर्मियों ने सीढ़ी के रास्ते एक- एक कर नीचे उतारा। वहीं आसपास स्थित ऑफिस के स्टाफ को बाहर निकाला।

दहशत के बीच आग पर पाया गया काबू, बड़ा हादसा टला

एफएसओ इन्दिरानगर शेषनाथ यादव ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पाने से बड़ा हादसा टल गया। आग के बीच फंसे लोग डर के चीखने लगे और बाहर निकलने के लिए बालकनी पर आ गए। दमकल कर्मियों ने उन्हें समझाबुझाकर रोका और नीचे उतारा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here