इजराइली सेना ने कहा कि वह जल्द ही लेबनान के दक्षिणी तटीय इलाके में ऑपरेशन शुरू करेगी। सेना ने लेबनान के लोगों को समुद्र तटों से दूर रहने की सलाह दी है। न्यूज एजेंसी AP के मुताबिक मछुआरों को भूमध्य सागर से सटे 60 किलोमीटर तक के इलाके में ना जाने की चेतावनी दी है।
इजराइली सेना ने कहा कि उन्होंने सोमवार को एक घंटे के भीतर साउथ लेबनान में 120 से ज्यादा हिजबुल्लाह के ठिकानों को निशाना बनाया। लेबनान की हेल्थ मिनिस्ट्री के मुताबिक इस हमले में कम से कम 10 फायर फाइटर्स (दमकलकर्मी) की मौत हो गई। इसके अलावा अभी भी कई लोग मलबे में दबे हुए हैं।
हवाई हमलों के साथ-साथ इजराइली सेना का दक्षिण लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकाने पर ग्राउंड ऑपरेशन भी जारी है। इस दौरान सोमवार को दो इजराइली सैनिकों की मौत हो गई। लेबनान के ग्राउंड ऑपरेशन में अब तक 11 इजराइली सैनिकों की जान जा चुकी है।
उधर, इजराइली सेना ने कहा कि हिजबुल्लाह ने सोमवार को 190 रॉकेट्स दागे। इसमें कम से कम 9 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा बुनियादी सेवाओं को नुकसान पहुंचा है। इजराइली सेना ने कहा कि हाईवे और कई घरों पर सीधे हमले किए गए।
इजराइल-हिजबुल्लाह संघर्ष से जुड़ी तस्वीरें…
अपडेट्स
संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना ने लेबनान में सीजफायर की मांग की
लेबनान में संयुक्त राष्ट्र की शांति सेना (UNIFIL) ने तुरंत सीजफायर की मांग की है। UNIFIL ने कहा कि हर दिन कई लोग मर रहे हैं। लोगों के घर तबाह हो रहे हैं। इलाके में शांति बहाल करने के लिए बातचीत ही एक रास्ता है। इसे शुरू करने का वक्त अब आ चुका है।
UNIFIL 1978 से साउथ लेबनान में तैनात है। इसका काम लेबनान और इजराइल के बीच संघर्ष को रोकने की कोशिश करना है।
लेबनान में मेडिकल सप्लाई शुरू करेगा चीन
चीन की फॉरेन मेडिकल ऐड एजेंसी ने मंगलवार को कहा कि चीन जल्द ही लेबनान में इमरजेंसी मेडिकल सप्लाई शुरू करेगा। एजेंसी ने कहा कि लेबनान में इजराइल और हिजबुल्लाह संघर्ष के बढ़ने से कई लोग प्रभावित हुए हैं। लेबनान सरकार के कहने पर चीन मेडिकल सेवाएं उपलब्ध कराने जा रहा है।
इजराइली हमले में हिजबुल्लाह कमांडर की मौत
इजराइली सेना ने कहा है कि उसने सोमवार को बेरूत पर हमले में हिजबुल्लाह हेडक्वार्टर के कमांडर सुहैल हुसैन हुसैनी को मार गिराया।
हुसैनी पर ईरान से हथियार लाने और हिजबुल्लाह के लड़कों तक इसे पहुंचाने की जिम्मेदारी थी। हिजबुल्लाह ने अभी तक हुसैनी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
इजराइली बंधकों को छुड़ाने के लिए प्रदर्शन, परिजनों ने खुद को चेन से बांधा
इजराइल में हमास की कैद में रखे बंधकों को छुड़ाने के लिए कई जगहों पर प्रदर्शन किया।
हमास के लड़ाकों ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर हमला कर 1200 से ज्यादा लोगों को मार दिया था। वे 251 लोगों को बंधक बनाकर गाजा लेकर चले गए थे।
दिसंबर में हुए बंधकों की अदला-बदली में 105 इजराइली बंधक रिहा कराए गए थे। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी हमास के पास 97 बंधक जिंदा बचे हैं।
हमास हमले का एक साल पूरे, लोगों ने अपनों को याद किया
इजराइल में हमास हमले में मारे गए लोगों की याद में कई जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें हजारों लोग शामिल हुए और अपनों को याद किया।
न्यूयॉर्क में फिलिस्तीन के समर्थन में रैली निकली, कई गिरफ्तार
अलजजीरा के मुताबिक न्यूयॉर्क में पुलिस ने विरोध प्रदर्शन कर रहे कई लोगों को गिरफ्तार किया है। ये सभी गाजा में 7 अक्टूबर को जंग शुरू होने के एक साल पूरे होने को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।
हजारों फिलिस्तीनी समर्थकों ने सोमवार रात मैनहट्टन की सड़कों पर मार्च किया। प्रदर्शनकारी अमेरिकी सरकार से जंग रुकवाने और इजराइल को हथियार भेजना बंद करने की मांग कर रहे थे।
कोलंबिया यूनिवर्सिटी में सोमवार को सैकड़ों फिलिस्तीनी समर्थकों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने 7 अक्टूबर 2023 से अब तक इजराइली सेना के हमले में मारे गए हजारों फिलिस्तीनी लोगों के नाम भी पढ़े।
ट्रम्प बोले- अमेरिका के लोग 7 अक्टूबर का दिन याद रखें
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा कि अमेरिकियों को 7 अक्टूबर को हुए हमास के हमले को कभी नहीं भूलना चाहिए। फ्लोरिडा में हमास हमले के एक साल पूरे होने पर आयोजित एक कार्यक्रम में ट्रम्प ने कहा कि अगर वे राष्ट्रपति होते तो हमास ने कभी इजराइल पर हमला नहीं किया होता।
दावा- अभी सीजफायर की कोशिश नहीं कर रहा अमेरिका
अमेरिकी अधिकारियों ने CNN से बताया कि अमेरिका अभी इजराइल-हिजबुल्लाह के बीच सीजफायर कराने की कोशिश नहीं कर रहा है। फिलहाल अमेरिका का ध्यान मिडिल ईस्ट में जंग को और फैलने से रोकना है।
अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि बाइडेन प्रशासन को चिंता है कि लेबनान में चल रहा संघर्ष और तेज हो सकता है। इससे पहले इजराइल ने कहा था कि वह लेबनान में सीमित हमले करेगा।
अमेरिका ने सितंबर के आखिरी सप्ताह फ्रांस के साथ मिलकर लेबनान में सीजफायर की कोशिश की थी लेकिन इजराइल ने इससे इनकार कर दिया था।
इजराइली सेना ने गाजा में दो जगहों पर हमला किया, 33 लोगों की मौत
इजराइली सेना ने सोमवार रात गाजा के अल अक्सा अस्पताल पर हमला किया। इसमें कम से कम 21 लोग मारे गए हैं। इनमें से 5 बच्चे और 2 महिलाएं हैं।
इजराइली सेना ने सोमवार को बुरेज रिफ्यूजी कैंप पर भी हमला किया। अलजजीरा के मुताबिक इसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हुई है। वहीं, 25 घायल हैं। इन हमलों को लेकर इजराइली सेना ने अभी तक कोई टिप्पणी नहीं की है।
150 अमेरिकी लोगों ने कल लेबनान छोड़ा
अमेरिकी विदेश विभाग ने कहा कि सितंबर के अंत से अब तक लगभग 900 अमेरिकी नागरिक, लेबनान छोड़ चुके हैं। इसमें से 150 अमेरिकी नागरिक सोमवार को बेरूत से निकले हैं। पिछले महीने इजराइल-हिजबुल्लाह के बीच जंग शुरू होने के बाद से अब तक अमेरिका ने 8 उड़ानें शुरू की हैं।
मिलर ने कहा कि लगभग 8,500 अमेरिकी नागरिक लेबनान छोड़ना चाहते हैं, बेरूत स्थित अमेरिकी दूतावास के संपर्क में हैं। इनमें से ज्यादातर के पास अमेरिका-लेबनान की दोहरी नागरिकता है।
अमेरिका बोला- बेरूत एयरपोर्ट पर हमला न करे इजराइल
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने इजराइल से बेरूत एयरपोर्ट या वहां जाने वाली सड़कों पर बमबारी न करने की अपील की है।
प्रवक्ता मिलर ने कहा कि लेबनान से अमेरिकी नागरिकों को वापस लाने के लिए ये जरूरी है कि बेरूत एयरपोर्ट खुला रहे और वहां तक जाने वाली सड़के सलामत हों। तभी दूसरे देशों को नागरिक भी सुरक्षित वहां से निकल सकते हैं।
इजराइली सेना ने सोमवार को बेरूत एयरपोर्ट के पास के शहरों में हमला किया था।
नेतन्याहू बोले- दुश्मनों के खिलाफ मिशन जारी रखेंगे
हमास हमले के एक साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को कहा कि इजराइल, दुश्मनों के खिलाफ मिशन जारी रखेगा। नेतन्याहू ने कहा कि हम यह तय करेंगे कि पिछले साल जो हुआ था वह फिर से कभी न दोहराया जाए।
इजराइली PM ने पहले से रिकॉर्ड किए गए अपने भाषण में कहा कि जब दुश्मन हमारे देश की शांति के लिए खतरा बने रहेंगे तब तक ये जंग जारी रहेगी। जब तक हमारे बंधक गाजा में हैं, हम लड़ते रहेंगे।
इजराइल पर एक साल में 26 हजार हवाई हमले
इजराइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने सोमवार को गाजा पट्टी, वेस्ट बैंक और लेबनान में किए गए ऑपरेशन से जुड़ा डेटा जारी किया। इसके मुताबिक पिछले साल में इजराइल पर 26 हजार से ज्यादा मिसाइलें, रॉकेट और ड्रोन दागे गए। ये हमले गाजा, लेबनान, सीरिया, हूती, ईरान से किए गए। इराक के कितने हमले हुए, इसकी जानकारी नहीं दी गई।
IDF ने गाजा पट्टी में करीब 17 हजार हमास मेंबर्स को मार दिया है। इजराइल में भी 1000 आतंकियों को मारा गया है। इजराइल पर हुए हमले में अब तक 728 सैनिकों की मौत हुई और 4,576 घायल हुए। गाजा में ग्राउंड ऑपरेशन में 346 लोग मारे गए और 2,299 घायल हुए।