लॉकडाउन के चौथे चरण में भी सील रहेंगे नोएडा दिल्ली के रास्ते

नोएडा। वैश्विक महामारी कोरोना के रोकथाम के लिए पूरे भारत में लॉकडाउन का चौथा चरण लागू कर दिया गया है। इस बीच नोएडा – दिल्ली आने जाने में लोगों को छूट मिलेगी कि नहीं इस पर डीएम गौतमबुद्ध नगर ने साफ़ कह दिया है।

 जिला अधिकारी सुहास एलवाई ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली से नोएडा आने जाने वालों के लिए रास्ते अभी भी बंद रहेंगे जिनके पास जिला अधिकारी द्वारा जारी पास है वहीं नोएडा से दिल्ली अथवा दिल्ली से नोएडा आ सकेंगे।
गाजियाबाद से नोएडा जाने में लोगों को नहीं रोका जा रहा है।  जिला अधिकारी ने बताया कि अप्रैल के मध्य में नोएडा दिल्ली के रास्ते को बंद किया गया था। क्योंकि नोएडा में जो मरीज मिले थे उनमें से अधिकतर दिल्ली से ही आए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here