देश में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचा रखा है। हर दिन इसके केस बढ़ते जा रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद बढ़-चढ़कर लोगों की मदद कर रहे हैं। अब सोनू ने महाराष्ट्र के पुलिस जवानों के लिए 25 हजार फेस शील्ड डोनेट किए हैं। यह जानकारी स्टेट होम मिनिस्टर अनिल देशमुख ने सोशल मीडिया पर दी है।
अनिल देशमुख ने ट्विटर अकाउंट पर सोनू सूद के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है। उन्होंने लिखा, ”मैं हमारे पुलिस कर्मियों को 25,000 फेस शील्ड देने के लिए सोनसूद जी को धन्यवाद देता हूं।” सोनू सूद के इस पहल की जमकर सराहना की जा रही है। सोशल मीडिया यूजर्स उनकी तारीफ करते थक नहीं रहे हैं।
मालूम हो कि सोनू ने लॉकडाउन में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाने के लिए एक अभियान शुरू किया है। वह अभी तक हजारों मजदूरों को मुफ्त में उनके घर सुरक्षित पहुंचा चुके हैं। शुरुआत में वह बसों से मजदूरों को उनके घर तक छोड़ रहे थे, लेकिन अब वह ट्रेन और फ्लाइट्स से मजदूरों को उनके घर पहुंचा रहे हैं। सोनू ने कुछ समय पहले टोल फ्री नंबर और वॉट्सएप नंबर भी जारी किया है ताकि लोग उनसे संपर्क कर सकें।
हाल ही में सोनू ने प्रवासी मजदूरों की मदद करने के अपने अनुभव पर किताब लिखने का फैसला किया है। सोनू सूद ने कहा कि मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि उसने मुझे इन लोगों की मदद करने का जरिया बनाया। मेरा दिल यूं तो मुंबई के लिए धड़कता है लेकिन इस मूवमेंट के बाद मुझे ऐसा लगता है कि मेरी जिंदगी का कुछ हिस्सा यूपी, बिहार, झारखंड, असम, उत्तराखंड और ऐसे ही कई राज्यों में भी बस गया है जहां मैंने नए दोस्त बनाए हैं। मैं वादा करता हूं कि मैं तब तक काम करता रहूंगा, जब तक आखिरी माइग्रेंट्स अपने घर और प्रियजनों के पास नहीं पहुंच जाता।