लॉकडाउन में प्रतिबंधित पान मसाला की बिक्री से करोड़ों की कमाई

बांदा। वैश्विक महामारी के चलते लॉक डाउन के दौरान प्रतिबंधित पान मसाला की बिक्री चोरी छुपे ढंग से करके गुटखा व्यापारियों ने करोड़ों रुपए की कमाई की है और अभी भी संबंधित अधिकारियों के मिलीभगत से पान मसाला की कालाबाजारी जारी है। जब मामला मीडिया में उछला तो संबंधित विभाग ने 10 लाख के पान मसाला बरामद करके चुप्पी साध ली है।
लॉक डाउन में पान मसाला की बिक्री पर शासन द्वारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद दुकानदारों ने गुटखे की कालाबाजारी शुरू कर दी जो गुटखा 5 रुपए का मिल रहा था वह गुटखा 20 रुपये में बेचा जा रहा है और गुटखा की कालाबाजारी के लिए ट्रकों में माल आ रहा है और प्रशासन मौन  साधे है। पान मसाला की कालाबाजारी का जनपद में मुख्य अड्डा अतर्रा बना हुआ है।
 मीडिया में खाद्य विभाग की किरकिरी होने से सोमवार की शाम खाद्य विभाग की टीम ने अतर्रा कस्बे में एक गोदाम में छापा मारकर 10 लाख कीमत का 50 बोरा पान मसाला बरामद किया है। छापा मारने वाली टीम में एसडीएम जेपी यादव के अलावा खाद्य अधिकारी नागेश कुमार, मंडी परिषद सचिव नवीन तिवारी, मार्केटिंग इंस्पेक्टर समीर शुक्ला इत्यादि शामिल रहे।
इसी तरह खाद्य विभाग की टीम ने छोटी मोटी कार्रवाई करके चुप्पी साध ली है जबकि पान मसाले की कालाबाजारी का बड़े पैमाने पर धंधा चल रहा है। होलसेल व्यापारियों द्वारा सब डिस्ट्रीब्यूटर्स बना कर छोटे गुटखा बिक्रेताओं को दुगने-तिगुने दाम में बेंच कर पांच रुपये का गुटका बीस रुपये में बेचवा रहे हैं।
गुटखा एजेंसी अतर्रा माल की कमी बता कर ब्लैक रेट में राज श्री गुटखा बेंच रहे हैं, बारह हजार छह सौ रुपये की एक झाल राजश्री पच्चीस हजार में आपने डिस्ट्रीब्यूटर्स को बेंच रहे हैं, इनके डिस्ट्रीब्यूटर्स बिसन्डा, बदौसा, ओरन में ही गुटखा बेचने के लिये अपने गिरोह बनाये हुए हैं। जन चर्चा के अनुसार रोजाना दस ट्रक, राज श्री गुटखा अतर्रा में आता है जो चन्द ब्यापारियो द्वारा दुगने रेट में बेच लिया जाता है, अब तक उक्त ब्यापारी करोड़ो का वारा न्यारा कर चुके हैं, उक्त ब्यापारियों का कहना है कि पुलिस और मार्केटिंग विभाग हम अपनी जेब में रखते हैं।
 सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पैंसठ लाख रुपये का राजश्री गुटखा एक ट्रक में आता है, ब्लैक में उसको बेंच कर एक करोड़ बीस लाख रुपये का मुनाफा कमाया जा रहा है। पांच दिनों में अतर्रा होलसेल एजेंसी में छह ट्रक माल उतरा है, पूर्ण बन्दी के समय बीस ट्रक का स्टाक था, जो चौगुने रेट में बेचा कर सबसे बडा मार्केटिंग घोटाला किया गया है इनके अलावा और भी गुटका व्यापारी है जो वाह, बिमल, रौनक, बेंचकर जनता की जेब में डकैती डाल रहे हैं और प्रशासन के जुम्मेदार अधिकारी सुविधा शुल्क लेकर खामोशी से जनता को लुटवा रहे हैं।
Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here