लॉक डाउन की त्रासदी में मजदूरों का सफर… भावुक कर देंगी ये तस्वीरें

कोरोना महामारी की वजह से देश में लॉक डाउन है. सारा कामकाज रुक गया है. रोज़ कमाने और खाने वालों के सामने मुश्किलों के पहाड़ खड़े हो गए हैं. जब काम नहीं है तो पेट भरने के लिए जेब में दाम भी नहीं है. हालात मुश्किल भरे हैं तो परदेस छोड़कर लोग अपने घरों के लिए रवाना हो गए हैं.

घर हज़ारों किलोमीटर दूर है. घर पहुँचने के लिए जिसे कोई साधन नहीं मिला उसने अपने पाँव पर ही भरोसा किया. चल पड़ा अपने घर की तरफ. बीच सफ़र के नज़ारे दिल और दिमाग दोनों को हिलाने वाले हैं.

कहते हैं कि तस्वीरें कभी झूठ नहीं बोलतीं. जुबिली पोस्ट के पाठकों के हवाले वह तस्वीरें हैं जो सफर की दास्तान खुद बयान करती नज़र आ रही हैं.

जब बैल ने तोड़ दिया दम

आखिर कितना करें सफ़र

 

थक गया भाई

बहुत नींद आ रही है.

बस-बस अम्मा घर आने वाला है.

सो जा मेरा लाल सो जा.

कोई मुश्किल नहीं रोक पायेगी रास्ता

चलो अम्मा आ गई ट्रेन.

 

घर पहुँचने के लिए.

हमने ही रची है विकास की यह तस्वीर

सफ़र के निशान बाकी हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here