देश मे कोरोना के कहर से निपटने के लिए लॉक डाउन करीब 2 माह से ज्यादा समय से जारी है। चौथे फेज में बंदिशों में ढील दी गई है। इस वजह से अलग-अलग नजारे देशभर में देखने को मिल रहे हैं।
देखें अलग-अलग राज्यों से आ रही चुनिंदा तस्वीरें..
दिल्ली
दिल्ली के सभी पार्क और गार्डन गुरुवार से लोगों के लिए खोल दिए गए हैं। इनमें नेहरू पार्क, लोधी गार्डन, तालकटोरा गार्डन भी शामिल हैं। इसके लिए वक्त तय किया गया है। सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और शाम को 3:30 बजे से 6:30 बजे तक यह खुले रहेंगे।
राजस्थान
लॉकडाउन फेज-4 में राजस्थान में जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर आनी शुरू हो रही है। बीकानेर, पुष्कर और हनुमानगढ़ समेत अन्य शहरों में भी गुरुवार को बाजार खुले। जयपुर में कुछ एरिया में ढील दी गई। यहां जरूरी सामान की डिलीवरी की गई। पुष्कर में भी दो महीने बाद बाजार खुले। विदेशी खरीदारी करते दिखे।
जम्मू-कश्मीर
आबकारी विभाग ने बुधवार देर शाम जम्मू-कश्मीर की सभी शराब की दुकान खोलने का आदेश दिया। पूरे केंद्र शासित प्रदेश में 225 शराब की दुकानें हैं। हालात तब खराब हो गए जब इनमें से 35 दुकानें ही खुलीं। इनमें से 5 जम्मू शहर में हैं। दुकान खुलते ही इनके बाहर लंबी कतारें लग गईं।
उत्तर प्रदेश
लॉकडाउन-4 में मिली राहत के बाद गुरुवार को लखनऊ के विभिन्न इलाकों में 50 हजार से अधिक दुकानें लेफ्ट-राइट फॉर्मूले की तर्ज पर खुलीं। हालांकि, अमीनाबाद, नक्खास, कैसरबाग और सदर समेत रेड जोन में शामिल बाजार अगले आदेश तक नहीं खुलेंगे।
झारखंड
दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है। यहां लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद इलेक्ट्रिक, मोटर पार्ट्स, स्टेशनरी, मोबाइल और सैलून की दुकानें खुलीं।