लॉक डाउन में मिली ढील तो गुलजार होने लगी आम जिंदगी, देश भर से कुछ चुनिंदा तस्वीरे…

देश मे कोरोना के कहर से निपटने के लिए लॉक डाउन करीब 2 माह से ज्यादा समय से जारी है। चौथे फेज में बंदिशों में ढील दी गई है। इस वजह से अलग-अलग नजारे देशभर में देखने को मिल रहे हैं।

देखें अलग-अलग राज्यों से आ रही चुनिंदा तस्वीरें..

दिल्ली

दिल्ली के सभी पार्क और गार्डन गुरुवार से लोगों के लिए खोल दिए गए हैं। इनमें नेहरू पार्क, लोधी गार्डन, तालकटोरा गार्डन भी शामिल हैं। इसके लिए वक्त तय किया गया है। सुबह 7 बजे से 10 बजे तक और शाम को 3:30 बजे से 6:30 बजे तक यह खुले रहेंगे।

प्रशासन ने इन पार्क में आने वाले लोगों के लिए मास्क अनिवार्य किया है। एक्सरसाइज और वॉक के दौरान लोग इसका पालन करते दिखे।
दिल्ली के लोधी गार्डन में सुबह 7 बजे ही लोग पहुंच गए थे। इनका कहना था कि लंबे वक्त खुली हवा में सांस ली। 
ऐसी तस्वीर भी लंबे वक्त बाद आई। गुरुवार को प्यूर्टो रिको के नागरिक दिल्ली की एक शूज की दुकान पर पहुंचे।

राजस्थान

लॉकडाउन फेज-4 में राजस्थान में जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर आनी शुरू हो रही है। बीकानेर, पुष्कर और हनुमानगढ़ समेत अन्य शहरों में भी गुरुवार को बाजार खुले। जयपुर में कुछ एरिया में ढील दी गई। यहां जरूरी सामान की डिलीवरी की गई। पुष्कर में भी दो महीने बाद बाजार खुले। विदेशी खरीदारी करते दिखे।

जयपुर में ऐसा नजारा रोज देखा जा रहा है। मजदूर बस में सवार होते हैं तो उन्हें इस तरह सैनिटाइज किया जाता है।
 
ये तस्वीर पुष्कर के बाजार की है। गुरुवार को यहां कुछ गारमेंट और ज्वेलरी की दुकानें भी खुलीं। खरीदारी करने के लिए विदेशी पर्यटक भी होटलों से बाहर निकले।
यह तस्वीर पुष्कर के घाट की। लॉकडाउन में रियायत के बाद गुरुवार से यहां गंगाजलि पूजन शुरू हो गया।

जम्मू-कश्मीर
आबकारी विभाग ने बुधवार देर शाम जम्मू-कश्मीर की सभी शराब की दुकान खोलने का आदेश दिया। पूरे केंद्र शासित प्रदेश में 225 शराब की दुकानें हैं। हालात तब खराब हो गए जब इनमें से 35 दुकानें ही खुलीं। इनमें से 5 जम्मू शहर में हैं। दुकान खुलते ही इनके बाहर लंबी कतारें लग गईं।

जम्मू में 50 दिन बाद शराब की दुकानें खुलीं। बस स्टैंड, त्रिकुटा नगर, लोअर मुठी, चन्नी और गांधी नगर इलाकों की दुकानों पर लंबी कतारें देखी गईं। लोग शराब लेने के लिए चार से पांच घंटे लाइन में लगे रहे। 

उत्तर प्रदेश

लॉकडाउन-4 में मिली राहत के बाद गुरुवार को लखनऊ के विभिन्न इलाकों में 50 हजार से अधिक दुकानें लेफ्ट-राइट फॉर्मूले की तर्ज पर खुलीं। हालांकि, अमीनाबाद, नक्खास, कैसरबाग और सदर समेत रेड जोन में शामिल बाजार अगले आदेश तक नहीं खुलेंगे।

यह तस्वीर लखनऊ की है। सरकार ने रेड जोन को छोड़कर बाकी इलाकों में बाजार खोलने और दूसरे कामों की मंजूरी दे दी है। फिर भी दिहाड़ी का काम करने वाले लोगों को काम नहीं मिल रहा है। 
आज पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 29वीं पुण्यतिथि है। प्रयागराज के आनंद भवन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी। ऐसी तस्वीर करीब दो महीने बाद आई जब किसी बड़े नेता को सार्वजनिक तौर पर याद किया गया।

झारखंड

दूसरे राज्यों से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है। यहां लॉकडाउन में रियायत मिलने के बाद इलेक्ट्रिक, मोटर पा‌र्ट्स, स्टेशनरी, मोबाइल और सैलून की दुकानें खुलीं।

यह मजदूर बेंगलुरु से गुरुवार को रांची पहुंचे। स्टेशन पर पहुंचने के बाद इन्होंने खुशी जाहिर की। 
रांची समेत राज्य के दूसरे शहरों में गुरुवार को सैलून की दुकानें खुलीं। दुकानदार और ग्राहक मास्क पहने नजर आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here