नई दिल्ली। कैलिफोर्निया से एक चौंकाने वाली खबर आई है, जहाँ गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई, अनमोल बिश्नोई, को अमेरिकी authorities ने अरेस्ट कर लिया है। अनमोल पर भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार सलमान खान के घर पर फायरिंग करने का आरोप है। इसके अलावा, पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी उसका नाम प्रमुख रूप से सामने आया था।
खुफिया एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, अमेरिका ने दो हफ्ते पहले अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। एनआईए ने हाल ही में अनमोल पर 10 लाख का इनाम भी घोषित किया था, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई तेज हो गई थी। अनमोल का नाम कई गंभीर मामलों में सामने आया है, जिनमें हत्या, फिरौती, और आर्म्स एक्ट जैसी धाराएं शामिल हैं।
सलमान खान पर हमला और पाकिस्तान से हथियारों की सप्लाई
सलमान खान के साथ लॉरेंस गैंग का दुश्मनी का लंबा इतिहास है। 14 अप्रैल को सलमान के मुंबई स्थित घर गैलेक्सी अपार्टमेंट पर फायरिंग की गई थी, और उसी समय से सलमान की सुरक्षा को और बढ़ा दिया गया था। मुंबई पुलिस की जांच में सामने आया था कि लॉरेंस गैंग के लोग पाकिस्तान से AK-47 जैसी घातक हथियारों की सप्लाई करने की योजना बना रहे थे, ताकि सलमान पर एक और हमला किया जा सके।
मूसेवाला की हत्या: अनमोल और गोल्डी बराड़ की साजिश
अनमोल का नाम पहली बार तब चर्चा में आया जब पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले में उसका नाम सामने आया। पंजाब पुलिस की जांच के अनुसार, लॉरेंस ने तिहाड़ जेल से मूसेवाला की हत्या की साजिश रची थी, जिसमें अनमोल और गोल्डी बराड़ की अहम भूमिका थी। हत्या के बाद, लॉरेंस ने दोनों के लिए फर्जी पासपोर्ट बनवाए और उन्हें विदेश भेज दिया, ताकि उनका नाम इस हत्याकांड में न आए।
अमेरिका तक का सफर
अनमोल पहले केन्या के रास्ते अमेरिका पहुंचा था। जहां वह 2 साल पहले पंजाबी सिंगर करण औजला और शैरी मान के शो में भी नजर आया था। कैलिफोर्निया के बेकर्सफील्ड में आयोजित एक कार्यक्रम में अनमोल स्टेज पर सेल्फी लेते हुए दिखाई दिया था, लेकिन अब उसकी गिरफ्तारी ने एक और बड़ा मोड़ ले लिया है।
लॉरेंस बिश्नोई का गैंग अब भी सलमान खान को निशाना बना रहा है, और यह साफ है कि सलमान पर जानलेवा हमले की साजिश अभी भी जारी है। पुलिस और खुफिया एजेंसियां इस मामले में लगातार जांच कर रही हैं, और अनमोल की गिरफ्तारी ने एक बड़े गैंगस्टर नेटवर्क का पर्दाफाश किया है।