लखनऊ। शहीद पथ स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया संस्थान के अंतर्गत मदर एंड चाइल्ड रेफरल हॉस्पिटल (कोविड-19 अस्पताल) में अब केवल आठ कोरोना मरीज शेष रह गए हैं। ऐसे में संस्थान ने शासन को पत्र लिखकर सामान्य ओपीडी चलाए जाने की अनुमति मांगी है। करीब एक महीने से 200 बेड वाले इस कोविड-19 अस्पताल में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार 15 से कम व उसके आसपास बनी हुई है।
लखनऊ की बात करें तो अब केवल 406 सक्रिय मरीज रह गए हैं। इनमें से ज्यादातर होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। सिर्फ गंभीर मरीज ही लोहिया संस्थान, केजीएमयू व एसजीपीजीआइ के कोविड-19 अस्पताल में भर्ती हैं। लोहिया संस्थान में गंभीर मरीजों के लिए 130 बेड का आइसीयू बनाया गया है। इनमें से आइसीयू की कई यूनिटें मरीज नहीं होने की वजह से पहले ही बंद की जा चुकी हैं।
साथ ही कोविड-19 में लगे डॉक्टरों, नर्सों इत्यादि की टीम भी हटाई जा चुकी है। अब धीरे-धीरे डॉक्टरों की टीम लगातार और भी कम की जा रही है। लोहिया संस्थान के प्रवक्ता डॉक्टर श्रीकेश सिंह ने बताया कि तो तीन हफ्ते से मरीजों की संख्या बहुत कम हो गई है। ऐसे में यहां सामान्य मरीजों के लिए ओपीडी चलाई जा सकती है।
सरकार अगर चाहे तो 200 बेड वाले अस्पताल में 100 बेड कोविड व 100 बेड सामान्य मरीजों के लिए आरक्षित कराए जा सकते हैं या पूरी तरह भी इसे सामान्य मरीजों के लिए खोला जा सकता है। क्योंकि अब पूरे लखनऊ में कोरोना मरीजों की संख्या घट गई है। अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या ना के बराबर ही है। पिछले कई दिनों से कोई नया मरीज भी भर्ती नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि अब शासन के जवाब का इंतजार किया जा रहा है निर्देशानुसार सामान्य मरीजों के लिए भी सुविधाएं शुरू की जाएंगी।
http://buylasixshop.com/ – Lasix
Finax For Sale
http://buyneurontine.com/ – Neurontine