दुनियाभर में Facebook का इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप बहुत ही पॉपुलर ऐप है, एक-दूसरे से जुड़े रहने का यह एक बेहतरीन माध्यम है। WhatsApp अपने ग्राहकों के लिए कुछ न कुछ खास लाता रहता है। जिससे यूजर भी इस एप्पलीकेशन से बोर नहीं होते हैं। हम सभी ऐप का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं ऐप में बहुत सी ऐसी ट्रिक्स छुप्पी हैं जिनके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं।
लेकिन अगर एक बार ये ट्रिक पता चल जाए तो चैटिंग का जो एक्सपीरियंस है वो और भी बेहतर हो सकता है, आपने भी कभी ना कभी ये जरूर सोचा होगा कि बिना ग्रुप बनाए एक ही समय में एक साथ मल्टीपल यूजर्स को काश मैसेज भेजना संभव होता है तो कितना बढ़िया होता? एक हो सकता है लेकिन इसके लिए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना पड़ता है, आइए आपको कुछ आसान स्टेप्स बताते हैं।
जब हम किसी मैसेज को अपने कांटेक्ट लिस्ट में शेयर करना चाहते हैं तो 5 लोगों से ज्यादा एक बार में शेयर नहीं कर पाते हैं। आज हम आपको इस समस्या से निजात दिलाएंगे
व्हाट्सऐप ने ऐप में WhatsApp broadcast list नाम का एक बढ़िया फीचर दिया हुआ है, ध्यान देने वाली बात यहां पर यह है कि यह एक लिस्ट है ना कि ग्रुप। इस लिस्ट में आप एक साथ 256 लोगों को एड कर सकते हैं लेकिन इसके लिए यह जरूरी है कि आपके फोनबुक में कॉन्टैक्ट का नंबर सेव होना चाहिए।
1) सबसे पहले आपको अपने फोन में व्हाट्सऐप खोलना होगा और फिर ऊपर दाहिनी तरफ दिख रहे थ्री डॉट मैन्यू पर क्लिक करें।
2) इसके बाद आपको यहां New Broadcast ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
3) न्यू ब्रॉडकास्ट पर क्लिक करने के बाद आपके सामने सभी कॉन्टैक्ट के नाम की लिस्ट दिखाई देगी, आप जिन भी लोगों को एक साथ एक ही मैसेज भेजना चाहते हैं उन्हें लिस्ट में जोड़ने के लिए उनके नाम पर टैप करें।
4) सभी कॉन्टैक्ट को सिलेक्ट करने के बाद नीचे दिखाई दे रहे ग्रीन टिक पर क्लिक करें और बस आपकी लिस्ट तैयार है।
पहले एक कॉमन मैसेज जब मल्टीपल कॉन्टैक्ट को भेजना होता था तो आप एक-एक कर सभी को सेंड करते थे लेकिन इस लिस्ट के तैयार होने के बाद आपको इतनी परेशानी उठाने की जरूरत नहीं।