वक्फ संशोधन बिल बुधवार को लोकसभा में पास होने के बाद गुरुवार को राज्यसभा में पेश किया गया। दोपहर 1 बजे से चर्चा हो रही है। नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- मेरी किस्मत अच्छी है कि मुझे सुनने के लिए गृहमंत्री भी है, लेकिन गुफ्तगु कर रहे हैं।
उन्होंने कहा- वक्फ बिल के बारे में सारे देश में ऐसा माहौल बना है कि माइनॉरिटीज को तंग करने के लिए ये बिल लाया गया है। ऐसा कोई बहुत से बदलाव अगर 1995 के एक्ट से होते तो हम मान लेते। जो वहां है वो इसमें डाल दिया। जो नहीं डालना चाहिए वो भी डाल दिया।
बीजू जनता दल (BJD) ने वक्फ बिल पर कहा है कि पार्टी ने अपने सांसदों को कोई व्हिप जारी नहीं किया है। सांसद अपनी अंतरात्मा की सुने और वक्फ बिल पर फैसला लें।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने वक्फ बिल पर विपक्ष के रुख को लेकर निशाना साधा। नड्डा ने कहा- हमने कांग्रेस नेतृत्व वाली UPA सरकार की तुलना में वक्फ बिल को लेकर कहीं ज्यादा गंभीरता दिखाई।
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- वक्फ ने एक बार ताजमहल पर भी दावा कर दिया था। इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई थी।
लाइव अपडेट्स
21 मिनट पहले
रामदास अठावले ने कहा- पीएम मोदी ने हमेशा गरीबों-मुस्लिमों की बात की
राज्य मंत्री रामदास अठावले ने अपने भाषण की शुरुआत कांग्रेस पर तंज कसते हुए की। उन्होंने कहा- इतनी हो गई है रात, मैं कर रहा हूं वक्त बर्बाद, मैं दे रहा हूं मोदी जी को साथ, इसलिए कांग्रेस को मैं दिखा रहा हूं हाथ।
उन्होंने कहा- वक्फ बिल परिवर्तनकारी बिल है। ये असंवैधानिक नहीं है। हम सब बाबा साहेब अंबेडकर के अनुयायी है। पीएम मोदी ने सत्ता में आने के बाद मुस्लिमों के बहुत काम किया है। वक्फ संशोधन बिल लोकसभा में पास हुआ है, ये राज्यसभा में पास होगा।
29 मिनट पहले
जावेद अली खान बोले- जिन लोगों ने वक्फ बिल पर सुझाव भेजे, उनका डेटा बताया जाए
सपा सांसद जावेद अली खान ने कहा कि करीब 1 करोड़ लोगों ने वक्फ बिल की जेपीसी को सुझाव भेजे थे। मैंने अखबार में पढ़ा था कि यह आंकड़ा ढाई करोड़ था। सदन में कहा गया कि संसद भवन भी वक्फ का होने वाला था। बद्रीनाथ मंदिर के लिए भी यही बात कही गई। मेरा कहना है कि कागजों के साथ फैक्ट रखा जाना चाहिए, यू दावों का फ्री फॉल नहीं होना चाहिए।
जावेद खान ने कहा कि प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप बंद हो गई। संस्थानों को अल्पसंख्यक का दर्जा देने वाला संस्थान बंद पड़ा हुआ है। वक्फ बिल को लेकर कहता हूं कि डिस्प्यूट वक्फ संपत्तियों का निपटारा 6 महीने में करने का समय रखा गया है। ये समय कम है।
33 मिनट पहले
सुधांशु त्रिवेदी ने रामप्रसाद बिस्मिल की पंक्तियों के साथ अपना भाषण खत्म किया
सुधांशु त्रिवेदी ने रामप्रसाद बिस्मिल की पंक्तियों के साथ अपना भाषण खत्म किया। उन्होंने कहा-
‘मुलाजिम हमको मत कहिए बड़ा अफसोस होता है अदालत की अदब से हम यहां तशरीफ लाये हैं पलट देते हैं हम मौजे-हवादिस अपनी जुर्रत से कि हमने आंधियों में भी चिराग अक्सर जलाए हैं।’
10:41 PM3 अप्रैल 2025
त्रिवेदी बोले- जहां-जहां खुदा है, वहां-वहां भगवान है
भाजपा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा- जब वक्फ पर हम बात कर रहे हैं तब इसकी रुखसती का वक्त आ गया है। JBC सदस्यों और सरकार ने बिल पर काम करते हुए इबादत की तरह काम किया है। देश में सुन्नी और शिया वक्फ बोर्ड अलग-अलग क्यों हैं।
हमारी सरकार ने पहली बार मुस्लिम समाज के अंदर सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व देने का काम किया है। ताजमहल पर भी वक्फ ने दावा किया। तब सुप्रीम कोर्ट ने अपने जजमेंट में कहा कि शाहजहां के समय का फरमान लेकर आइए जिसमें ताजमहल को वक्फ किया गया।
उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि जहां-जहां खुदा है, वहां-वहां भगवान है। बाकी आप सभी बुद्धिमान है।
09:59 PM3 अप्रैल 2025
बीजेपी की मेधा विश्रा कुलकर्णी बोलीं- कुछ भी नहीं बताएंगे लेकिन जमीन पर दावा करेंगे
बीजेपी की मेधा विश्रा कुलकर्णी बोलीं- जब भी कोई वक्फ प्रॉपर्टी बने इसका सिस्टम बनना चाहिए। ये अबतक क्यों नहीं किया गया। एक प्रॉपर्टी का कागज दिखाते हुए कहा कि इसमें किसी तरह की जानकारी नहीं है। यानी कुछ भी नहीं बताएंगे, लेकिन कहेंगे कि ये जमीन उनकी है। ऐसा कैसे हो सकता है। ये जमीन 200-300 सालों से वक्फ की कैसे हो सकती है।
09:44 PM3 अप्रैल 2025
खड़गे ने शायरी के साथ अपना भाषण खत्म किया…
नजर नहीं है नजारों की बात करते हैं जमीं पे चांद-सितारों की बात करते हैं
वो हाथ जोड़कर बस्ती को लूटने वाले भरी सभा में सुधारों की बात करते हैं
बड़ा हसीन है उनकी जबां का जादू लगा के आग बहारों की बात करते हैं
मिली कमान तो अटकी नजर खजाने पर नदी सुखा के किनारों की बात करते हैं
वही गरीब बनाते हैं आम लोगों को वही नसीब के मारों की बात करते हैं…
09:38 PM3 अप्रैल 2025
खड़गे बोले- सरकार का इरादा ठीक नहीं
खड़गे ने कहा कि सरकार का इरादा ठीक नहीं है। वक्फ लैंड को किसके देंगे ये सामने नहीं आया। व्यापारियों को देंगे…मुझे पता नहीं। अंबानी-अडाणी जैसे लोगों को खिलाएंगे। रिजिजू ने आज बुफे सिस्टम रखा है। जो पहले जाएगा, मजा पाएगा।
खड़गे ने कहा- कलेक्टर अपने फेवर में फैसला करेगा, वक्फ के फेवर में नहीं करेगा। वो खुद ही पार्टी है। नए वक्फ बिल में ये सब बाते हैं। पहले सांसद सहित दूसरे लोग जो मुस्लिम थे वो ही काउंसिल में शामिल होते थे। अब नॉन मुस्लिम को इसमें शामिल करेंगे। ऐसा क्यों है। मैं भी दलित हूं, लेकिन मेरे जैसे लोगों को क्यों शामिल क्यों नहीं करते।
उन्होंने कहा कि जो लोग जिस धर्म में विश्वास रखते हैं उन्हें ही मेंबर बनाया जाता है। मुस्लिमों को तंग करने के लिए आप हर चीज में हाथ डाल रहे हैं। अयोध्या के राम मंदिर में किसी मुस्लिम को लिया क्या, वहां तो आपने मेरे जैसे हिंदू दलित को भी नहीं लिया। आप मिट्टी में उसको दबाने की कोशिश करेंगे तो वो बीज हैं, मिट्टी से फिर उगते हैं। मैं गृहमंत्री से अपील करूंगा कि आप इसे वापस ले लें। इसे प्रेस्टीज ईश्यू न बनाएं। मुसलमानों के लिए ये अच्छा नहीं है। संविधान के खिलाफ है।
09:29 PM3 अप्रैल 2025
खड़गे बोले- बिल में खामियां, इसलिए स्वीकार नहीं किया
खड़गे बोले- विपक्ष के सभी लोगों ने बिल को स्वीकार नहीं किया। इसका मतलब इसमें खामियां है। जिसकी लाठी उसकी भैंस ये हर वक्त ठीक नहीं। ये दान देने और दान लेने का मामला है। दान देने वाला किसी भी धर्म का हो सकता है। इन्हें ध्यान में रखने की जगह आपने माइनॉरिटीज के हकों को छीनने की कोशिश की है।
खड़गे बोले- माइनॉरिटीज के लिए चलाई जा रही योजनाएं सरकार बंद कर रही है। दूसरी ओर कह रही है कि हम मुस्लिम महिलाओं और युवाओं की भलाई के लिए यह बिल लाए हैं। यह असत्य बोलने वाले लोग हैं।
09:24 PM3 अप्रैल 2025
मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- माइनॉरिटीज को तंग करने के लिए ये बिल लाया गया
राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- मेरी किस्मत अच्छी है कि मुझे सुनने के लिए गृहमंत्री भी है, लेकिन गुफ्तगु कर रहे हैं। वक्फ बिल के बारे में सारे देश में ऐसा माहौल बना है कि माइनॉरिटीज को तंग करने के लिए ये बिल लाया गया है। ऐसा कोई बहुत से बदलाव अगर 1995 के एक्ट से होते तो हम मान लेते। जो वहां है वो इसमें डाल दिया। जो नहीं डालना चाहिए वो भी डाल दिया।