वर्ल्ड कप में पहली बार भिड़ेगी दोनों टीमें, आकड़ों में हावी रहा है भारत

नई दिल्ली। टीम इंडिया सुपर-12 के अपने आखिरी मुकाबले में जिम्बाब्वे के साथ भिड़ेगी। यह मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। हालांकि साउथ अफ्रीका और नीदरलैंड के बीच मुकाबले से पहले टीम इंडिया के लिए यह मस्ट विन वाला मैच था लेकिन नीदरलैंड के उलटफेर ने टीम इंडिया को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया है।

लेकिन फिर भी जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में टीम इंडिया को जीत दर्ज करनी होगी और यदि वह ऐसा कर पाती है है तो अपने ग्रुप में टेबल टॉपर बन कर सेमीफाइनल में जाएगी और इंग्लैंड के खिलाफ 10 नवंबर को एडिलेड में खेलेगी।

ऑन पेपर भले ही टीम इंडिया अपने विरोधी जिम्बाब्वे से मजबूत हो लेकिन वर्ल्ड कप 2022 में अब तक हुए उलटफेर को देखते हुए किसी भी टीम को हल्के में लेना भारी पड़ सकता है। बल्लेबाजी की बात करें तो विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव ने लगातार रन बनाए हैं जबकि गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने कमाल किया है।

टी20 वर्ल्ड कप की बात करें तो भारत और जिम्बाब्वे पहली बार एक दूसरे से खेलेगी। लेकिन T20I मुकाबलों की बात करें तो टीम इंडिया का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है। अब तक दोनों टीमें 7 बार T20I में भिड़ी है। 5 बार भारतीय टीम ने बाजी मारी है जबकि केवल 2 बार जिम्बाब्वे की टीम जीती है।

आखिरी बार दोनों टीमें हरारे के मैदान पर 2016 में भिड़ी थी जहां भारतीय टीम केवल 3 रन से जीत दर्ज कर पाई थी। जिम्बाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया के सबसे सफल गेंदबाज की बात करें तो अक्षर पटेल हैं जिन्होंने 5 मैच में 4.95 की इकोनॉमी से 6 विकेट हासिल किए हैं।

वर्तमान में दोनों टीमों की स्थिति

ग्रुप 2, प्वाइंट्स टेबल की बात करें को फिलहाल टीम इंडिया 4 मैच में से 3 मैच जीतकर 6 अंकों के साथ सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर चुकी है। लेकिन टेबल टॉपर होने के लिए उसे जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच जीतना होगा जबकि जिम्बाब्वे की टीम पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है। टीम फिलहाल 4 मैच में 1 मैच जीतकर 3 अंकों के साथ ग्रुप में आखिरी पायदान पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here