नई दिल्ली। एशिया कप 2022 को लेकर माहौल अभी से तैयार हो चुका है। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले पर सबकी नजर है। आइसीसी टी20 विश्व 2021 के बाद दोनों टीमों के बीच यह पहला मुकाबला होगा। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा या विराट कोहली नहीं बल्कि मिस्टर 360 डिग्री के नाम से पहचान बनाने वाले नए बल्लेबाज को टीम के लिए खतरा बताया।
27 अगस्त से एशिया कप 2022 का आगाज होने जा रहा है। श्रीलंका की मेजबानी में यूएई में इस बार के टूर्नामेंट को टी20 फॉर्मेट में कराया जा रहा है। हर किसी को इस टूर्नामेंट के दूसरे मुकाबले यानी भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाली टक्कर का इंतजार है। 28 अगस्त को होने वाले इस मैच से पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने टीम इंडिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज का नाम बताया।
वसीम ने मैच का प्रसारण करने वाले चैनल स्टार स्पोर्ट्स के खास शो के लांच पर सवालों के जवाब देते हुए कहा, “देखिए, रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली तो यकीनन टॉप लिस्ट में शामिल होंगे ही लेकिन इन दिनों जो मेरा एक खास फेवरेट हैं वो क्रिकेट को इस छोटो फॉर्मेट में कमाल कर रहा है वो सूर्यकुमार यादव हैं। वो बहुत ही गजब का प्रदर्शन कर रहे हैं।”
फाइन लेग का शॉट असाधारण
“मैंने उनको पहले साल में देखा था जब कोलकाता नाइटराइडर्स में उनको शामिल किया गया था। उन्होंने कुछ मुकाबले नंबर सात और आठ पर बल्लेबाजी करते हुए खेला। कुछ एक शॉट वो खेलते हैं खासकर जो बल्ले के बीच में लगकर फाइनल लेग की तरफ जाती है। यह बहुत ही असाधारण और मुश्किल शॉट है लेकिन वह इसमें पारंगत हो चुके हैं।”
टीम इंडिया में सबसे खतरनाक बल्लेबाज
वसीम ने कहा, “जब से उन्होंने भारतीय टीम में जगह बनाई है, उनको बल्लेबाजी करते देखा बहुत ही सुखद अनुभव होता है। मुझे लगता है कि एक बार जब वह जम जाते हैं तो फिर चाहे स्पिनर हो या फिर तेज गेंदबाजी वह बहुत ही खतरनाक बल्लबाज हैं। वह वाकई में 360 डिग्री खेलने वाले बल्लेबाज हैं जो मैदान के कोने में शॉट लगा सकते हैं। इस कोने से लेकर उस कोने तक, लैप शॉट वह स्पिनर के खिलाफ भी उतने ही अच्छे हैं जितने तेज गेंदबाजी पर।”