वाराणसी। कोरोना संकट काल में लागू लॉकडाउन के बीच अच्छी खबर है कि बनारसी लगड़ा आम और दशहरी आम का वाराणसी निर्यातक भी बन गया है। मौसम की बेतरह मार के बावजूद ‘बनारसी लगड़ा आम’ की मांग न केवल भारत बल्कि खाड़ी देशों में भी है। गुरुवार अपराह्न बनारसी लगड़ा आम को हवाई मार्ग से दुबई भेजा जायेगा। आम राजातालाब के भिखारीपुर बगीचा से मंगाये गये हैं।
वाराणसी परिक्षेत्र के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने बताया कि आज राजातालाब स्थित आम के बगीचे से बनारसी लंगड़ा एवं दशहरी आम दुबई के लिए भेजा जाएगा। राजातालाब से सड़क मार्ग द्वारा आम का खेप पहले लखनऊ जाएगा और वहां पर इसका पैकेजिंग होगा। इसके बाद वहां से हवाई मार्ग द्वारा दुबई भेजा जायेगा।