वाराणसी : शहर में 31 मार्च के बाद CNG ऑटो ही चलेंगे, पेडल रिक्शा भी बंद करने की तैयारी

वाराणसी। जिले को प्रदूषण मुक्त करने के लिए परिवहन विभाग ने 31 मार्च तक शहरी क्षेत्रों में ऑटो में CNG किट लगवाने की हिदायत दी है। इसके बाद ऑटो का लाइसेंस निरस्त माना जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में ऑटो चालकों को अगस्त महीने तक कि मोहलत दी गयी है। 31 मार्च के बाद सिटी परमिट धारकों पर किट न लगाने की वजह से कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

पूरे जनपद में 22,500 ऑटो रिक्शा पंजीकृत हैं

RTO हरिशंकर सिंह ने बताया ARTO को ऑटो मालिकों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया गया है। 200 ऑटो करीब CNG में कन्वर्ट करना है। अब केवल CNG किट वाले ऑटो रिक्शा का पंजीयन किया जाएगा। प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए कदम उठाया जा रहा है। फरवरी महीने कमिश्नर दीपक अग्रवाल इस मुद्दे को लेकर बैठक भी कर चुके हैं।

रिक्शा मुक्त शहर बनाने की भी तैयारी चल रही है

शहरी इलाकों में पैडल रिक्शा के चलते लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए रिक्शा मुक्त करने की भी तैयारी चल रही है। नगर निगम कार्यालय में 11 हजार के करीब रिक्शा पंजीकृत हैं। रिक्शा चालकों को नगर निगम द्वारा ई-रिक्शा के लिए डूडा द्वारा बैंकों से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा। वार्डों में हिसाब से रिक्शा संचालन बंद करने की तैयारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here