वाराणसी: VC के जरिये PM मोदी वॉलिंटियर से करेंगे संवाद

वाराणसी। जिले में शुक्रवार को 15 केंद्रों पर 3 हजार स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगेगा। PM मोदी VC के जरिये तीन केंद्रों जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल और सामुदायिक केंद्र हाथी बाजार से जुड़ेंगे और 6 लोगों से संवाद करेंगे। इनमें दो टीका लगाने और चार टीका लगवाने वाले होंगे।

Advertisement

संवाद के लिये 15 नाम भेजे गये हैं

CMO डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया प्रधानमंत्री मोदी से संवाद को 15 लोगों का नाम भेजा गया है। जिनका नाम ऊपर से आएगा, उनसे संवाद होगा। महिला अस्पताल से डॉक्टर लिली श्रीवास्तव का नाम भी गया है। दो सत्रों में 15 केंद्रों पर टीकाकरण होगा। एक सत्र में 100 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगेगा।

सभी केंद्रों की निगरानी सीसीटीवी कैमरे के जरिये की जाएगी। सिगरा में कोविड कमांड सेंटर पहले से ही बनाया गया है। केंद्रों ओर नोडल अधिकारी और मजिस्ट्रेट भी रहेंगे। कमिश्नरी सभागार में विशिष्ट लोगों के कार्यक्रम को देखने की व्यवस्था की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here