विक्रम वेधा के मेकर्स ने फैंस के लिए अनाउंस किया अनोखा कॉन्टेस्ट

लम्बे समय से चर्चा में बनी हुई ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्म विक्रम वेधा का हाल ही में रिलीज हुआ टीजर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। अब फैंस को इंतजार है फिल्म के ट्रेलर का, लेकिन ट्रेलर की रिलीज से पहले फिल्म के मेकर्स एक अनोखा कॉन्टेस्ट लेकर आए हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।

Advertisement

कॉन्टेस्ट के मुताबिक, फैन्स को #विक्रमवेधापोज में अपनी पिक्चर शेयर करनी है और जिसके बाद उन्हें दुनिया में किसी से भी पहले ट्रेलर देखने का मौका मिलेगा। इस कॉन्टेस्ट को शेयर करते हुए विक्रम वेधा के दोनों अभिनेता ऋतिक रोशन और सैफ अली खान ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वीडियो पोस्ट किए हैं।

वीडियो के साथ कैप्शन में ऋतिक ने लिखा, विक्रम आप सभी के लिए एक अहम सूचना के साथ आया है। अपना #विक्रमवेधापोज शेयर करें और पूरी दुनिया से पहले कल #विक्रमवेधाट्रेलर देखने का मौका पाएं! #विक्रमवेधा 30 सितंबर 2022 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

उल्लेखनीय है कि फिल्म में सैफ पुलिस की भूमिका में तो ऋतिक गैंगस्टर का किरदार निभा रहे हैं। ‘विक्रम वेधा’ इसी नाम से 2017 में आई तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है। फिल्म का डायरेक्शन ऑरिजनल फिल्म बनाने वाले पुष्कर-गायत्री ने ही किया है। ऑरिजनल तमिल फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।

फिल्म विक्रम-बेताल की ऐतिहासिक कहानी पर आधारित है, जिसमें एक चालाक गैंगस्टर हर बार एक पुलिसवाले से बचकर भाग निकलता है। इस तरह इस फिल्म में सैफ अली खान और ऋतिक रोशन को एक साथ देखना दिलचस्प होगा।

विक्रम वेधा’ को नीरज पांडे द्वारा रिलायंस एंटरटेनमेंट और वाई नॉट स्टूडियोज के सहयोग से उनकी कंपनी फ्राइडे फिल्मवर्क्स के तहत बनाया जा रहा है। फिल्म 30 सितंबर, 2022 को रिलीज होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here