विदेश भाग रहे पीएफआई नेता रऊफ शरीफ एयरपोर्ट से हिरासत में

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शनिवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के युवा नेता रऊफ शरीफ को हिरासत में ले लिया है। शरीफ देश से भागने की फिराक में था, मगर ईडी ने समय पर कार्रवाई करते हुए उसे दबोच लिया।

Advertisement

ईडी के सूत्रों के अनुसार, शरीफ को केरल के तिरुवनंतपुरम अंतराष्र्ट्ीय हवाईअड्डे से हिरासत में लिया गया है। सूत्रों का कहना है कि वह देश से भागने की फिराक में था, मगर एजेंसी ने तत्पर कार्रवाई करते हुए उसकी इस योजना पर पानी फेर दिया।

ईडी के एक सूत्र ने कहा कि शरीफ धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) मामले में वांछित (वॉन्टेड) है। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश पुलिस को भी हाथरस मामले में उसकी तलाश है और वह उस मामले में भी वांछित है।

सूत्र ने दावा किया कि शरीफ ने अवैध रूप से 2020 में ओमान और कतर से अपने खाते में लगभग दो करोड़ रुपये प्राप्त किए और इस धनराशि का विध्वंसक गतिविधियों के लिए इस्तेमाल होने का संदेह है।

शरीफ महामारी का बहाना बनाते हुए सम्मन भेजे जाने पर पेश नहीं हो रहा था और काफी समय से छिपा हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here