विपक्ष के नेताओं का रवैया संसद और संविधान को शर्मसार करने वाला : मायावती

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने संसद में किसान बिल पारित होने के दौरान हुए हंगामे पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। मायावती ने ट्वीट कर राज्यसभा में विपक्षी नेताओं के व्यवहार पर कड़ी नाराजगी जताते हुए निशाना साधा है। मायावती ने कहा है कि सदन में विपक्ष का जो व्यवहार देखने को मिला वह संविधान और संसद की मर्यादा को तार-तार करने वाला है।

बुधवार को सोशल मीडिया पर मायावती ने ट्वीट कर कहा कि, ‘वैसे तो संसद लोकतंत्र का मन्दिर ही कहलाता है फिर भी इसकी मर्यादा कई बार तार-तार हुई है। वर्तमान संसद सत्र के दौरान भी सदन में सरकार की कार्यशैली और विपक्ष का जो व्यवहार देखने को मिला है वह संसद की मर्यादा, संविधान की गरिमा और लोकतंत्र को शर्मसार करने वाला…अति-दुःखद।’

 

दरअसल, रविवार (20 सितंबर) को राज्यसभा में किसान बिल पारित कराने के दौरान विपक्षी सांसदों ने काफी शोर-शराबा और हंगामा किया था। बाद में अगले दिन राज्यसभा के आठ सांसदों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया था। इसके विरोध में निलंबित सांसद परिसर में ही रातभर धरने पर बैठे रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here