विराट कोहली को अपना पसंदीदा बल्लेबाज मानते हैं उमर गुल

कराची। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल ने भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि विराट कोहली उनके पसंदीदा बल्लेबाज हैं। इसके अलावा उमर गुल ने इंडियन प्रीमियर लीग में गेंदबाजी के अपने अनुभव को लेकर भी बड़ा बयान दिया है।

Advertisement

क्रिक कास्ट शो में उमर गुल ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी जर्नी और अनुभव को शेयर किया। उमर गुल से जब पूछा गया कि पहले उनके पसंदीदा बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हुआ करते थे लेकिन अब विराट कोहली उनके सबसे फेवरिट बल्लेबाज हैं। उन्होंने कहा कि वो भारतीय कप्तान को बल्लेबाजी करना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं।

पहले सचिन तेंदुलकर थे लेकिन अब विराट कोहली हैं। जिस तरह से पिछले 4-5 सालों में विराट कोहली ने परफॉर्म किया है उसी वजह से वो मेरे पसंदीदा बल्लेबाज हैं। जिस तरह से उन्होंने अपने आप में बदलाव लाया है। जब पहले वो हमारे खिलाफ खेलते थो तो उनका व्यवहार काफी अलग रहता था और अब बिल्कुल अलग रहता है। अब उनका पूरा ध्यान अपने प्रदर्शन पर रहता है। जिस तरह से वो खेलते हैं, उसकी वजह से मुझे उनकी बल्लेबाजी में काफी मजा आता है।

इसके बाद उमर गुल से पूछा गया कि वो किस बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजी करना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। इसके जवाब में उमर गुल ने मजाक में कहा कि उन्हें पुछल्ले बल्लेबाजों को गेंदबाजी पसंद है। उमर गुल ने कहा कि आप उनको आसानी से आउट कर सकते हैं। उमर गुल ने मजाक से इतर आगे कहा कि उन्हें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत के खिलाफ गेंदबाजी करना सबसे ज्यादा पसंद है। चाहे वो टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हों या फिर लोअर ऑर्डर के बल्लेबाज हों।

उमर गुल ने कहा कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों की भारत में काफी बड़ी फैन फॉलोइंग है और आईपीएल एक त्यौहार की तरह था। हम लोग भारत गए। भारत में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के काफी फैंस हैं। आईपीएल एक काफी अलग चीज थी, वो एक फेस्टिवल की तरह था। मैच के बाद होटल में एक प्रोग्राम होता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here