नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के कुल संक्रमितों की संख्या विश्वभर में रविवार को 69,81,435 से अधिक हो गई है। जबकि मृतकों की संख्अया 4,02,237 पहुंच चुकी है। हांलाकि 34,13 ,284 लोग ठीक भी हुए है । वैश्विक आंकड़ों के अनुसार अब तक सबसे ज्यादा कोरोना के मामले अमेरिका में दर्ज हुए है। वहां कोरोना संक्रमण के 19,88,544 मामले आ चुके हैं और इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 1,12,096 पार कर चुका है ।
सार्क देशों की स्थिति–
अफ़ग़ानिस्तान में अब तक 19,551 मामले दर्ज किये गए हैं। वहां इस वायरस से मरने वालों की संख्या 327 हो गई है जबकि 1,830 लोग स्वस्थ हुए हैं।
बांग्लादेश में अब तक 63,026 मामले दर्ज किये गए हैं। यहां मरने वालों की संख्या 846 हो गई है, जबकि 13,325 लोग रोगमुक्त हो गए हैं।
भूटान में अबतक 48 मामले दर्ज किये गए हैं । भूटान में अब तक कोरोना से एक भी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है, जबकि 11 लोग रोगमुक्त भी हुए हैं।
भारत में अब तक 2,47,040 मामले दर्ज किये गए हैं । यहां मरने वालों की संख्या 6,946 हो गई है, जबकि 1,19,293 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।
मालदीव में कोरोना के 1,901 मामले दर्ज किये गए हैं। इस वायरस से अब तक 8 व्यक्तियों की मौत हो गयी है, जबकि 763 संक्रमित लोग स्वस्थ हुए हैं।
नेपाल में अब तक कोरोना के 3,235 मामले दर्ज किये गए हैं । इस वायरस से अबतक 13 व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 365 लोगों को अस्पताल से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है।
पाकिस्तान में अबतक कोरोना के 98,943 मामले दर्ज किये गए हैं। इस वायरस से अबतक 2,005 लोगों की मौत हुई है, जबकि 33,465 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है।
श्रीलंका में अबतक कोरोना के 1,814 मामले दर्ज किये गए हैं । इस वायरस से अब तक 11 लोगों की मौत हुई है , जबकि 891 लोगों को अस्पताल से ठीक होने के बाद छुट्टी दे दी गयी है।