विश्व चैम्पियनशिप : क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हुए एचएस प्रणय

टोक्यो। भारतीय स्टार खिलाड़ी एचएस प्रणय के आज बीडब्ल्यूएफ (बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन) विश्व चैम्पियनशिप के क्वार्टर फाइनल में हारने के साथ ही पुरुष एकल वर्ग में भारत के पदक की उम्मीदें धूमिल हो गईं हैं।

एक घंटे से अधिक समय तक चले एक मैच में, प्रणय का सामना चीनी शटलर झाओ जून पेंग से हुआ। तीन सेटों तक चले इस रोमांचक मुकाबले में चीनी खिलाड़ी ने प्रणय को 19-21, 21-6 और 21-18 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

प्रणय ने पूरे मैच के दौरान अच्छी चुनौती दी। कोर्ट दो पर खेलते हुए, प्रणय ने सुनिश्चित किया कि वह शुरू से ही दबाव बनाने के मौके को नहीं गंवाएंगे, और अपने अच्छे फॉर्म को जारी रखते हुए पहले सेट में 21-19 से जीत दर्ज की। लेकिन इसके बाद चीनी खिलाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए शानदार वापसी की और दूसरे सेट में एकतरफा अंदाज में 21-6 से जीत दर्ज की। तीसरे सेट में प्रणय ने कुछ संघर्ष किया, लेकिन पेंग ने 21-18 से यह सेट जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

बता दें कि इससे पहले, प्रणय ने हमवतन लक्ष्य सेन को रोमांचक मुकाबले में 17-21, 21-16, 21-17 से हराकर टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here