विश्व में कोरोना संक्रमण से मरने वालों संख्या 27.67 लाख से अधिक

वाशिंगटन/ रियो डि जेनेरो/ नयी दिल्ली। दुनिया में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 27.67 लाख से ज्यादा हो चुकी है, जबकि महामारी के संक्रमण से 12.61 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केंद्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक दुनिया के 192 देशों एवं क्षेत्रों में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12 करोड़ 61 लाख 34 हजार 260 तक पहुंच गयी है, जबकि अभी तक इस वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 27 लाख 67 हजार 546 हो गयी है।

वैश्विक महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है तथा यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन करोड़ की संख्या पार कर चुकी है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या तीन करोड़ एक लाख 59 हजार 966 हो गई है जबकि पांच लाख 48 हजार 87 मरीजों की मौत हो चुकी है।

दुनिया में एक करोड़ से अधिक कोरोना संक्रमितों की संख्या वाले तीन देशों में शामिल ब्राजील दूसरे स्थान पर है और यहां अब तक एक करोड़ 24 लाख चार हजार 414 लोग इस वायरस के संक्रमण से प्रभावित हुए हैं। यहां तीन लाख सात हजार 112 मरीजों की मौत हो चुकी है।

भारत के कई राज्यों में कोरोना के मामले बहुत फिर तेजी से बढ़ रहे हैं और यह विश्व में तीसरे स्थान पर बना हुआ है। पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 62,258 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की संख्या एक करोड़ 19 लाख आठ हजार 910 हो गयी है। इस दाैरान 30,386 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक 1,12,95,023 मरीज कोरोनामुक्त भी हो चुके हैं। सक्रिय मामले 31,581 से बढ़ने से अब 4,52,647 हो गये हैं। इसी अवधि में 291 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,61,240 हो गयी है।

शीर्ष तीन देशों अमेरिका, ब्राजील और भारत के बाद संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित देशों में चौथे स्थान पर अब फ्रांस पहुंच गया है। फ्रांस में कोरोना से अब तक 45.26 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं जबकि 94,432 मरीजों की मौत हुयी है। इसके बाद रूस है, जहां कोरोना वायरस से 44.51 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 95,410 लोगों की मौत हो चुकी है।

ब्रिटेन में कोरोना वायरस प्रभावितों की कुल संख्या 43.39 लाख के पार पहुंच गयी है और 1,26,755 लोगों की मौत हो चुकी है। इटली में संक्रमितों की संख्या 34.88 लाख से अधिक हो गई है और 107,256 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 32.55 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 75,010 लोगों की मौत हो चुकी है।

तुर्की में कोरोना वायरस से अब तक 31.40 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 30,772 लाेगों ने जान गंवाई है। जर्मनी में इस वायरस की चपेट में आने वालों की संख्या 27.65 लाख से ज्यादा हो गई है और 75,828 लोगों की मौत हो चुकी है। कोलंबिया में कोरोना वायरस से अब तक 23.67 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 62,645 लोगों ने जान गंवाई है।

अर्जेंटीना में कोरोना से 22.91 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और 55,235 लोगों की जान जा चुकी है। मैक्सिको में कोरोना वायरस से करीब 22.20 लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 2,00,862 लोगों की मौत हो चुकी है। पोलैंड में कोरोना वायरस से करीब 21.90 लाख लोग प्रभावित हुए हैं और इस महामारी से 51,305 लोग जान गंवा चुके हैं।

ईरान में कोरोना वायरस से 18.38 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं और 62,223 लोगों की मौत हो चुकी है। यूक्रेन में संक्रमितों की संख्या 16.65 लाख के पार हो गयी है और 33,068 लोगों की मौत हो चुकी है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस से करीब 15.43 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और 52,602 लोगों की मौत हो चुकी है।

पड़ोसी देश पाकिस्तान में अब तक कोरोना से 649,824 लोग संक्रमित हुए हैं जिनमें से 14,158 मरीजों की मौत हो चुकी है। एक अन्य पड़ोसी देश बंगलादेश में कोरोना से अब तक 5,88,132 लोग संक्रमित हुए हैं जबकि इस महामारी के संक्रमण से 8,830 मरीजों की मौत हुयी है। दुनिया के अन्य देशों में भी कोराेना का कहर जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here