पटना। बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनकी पत्नी, बेटा और पीए भी संक्रमित हो गए हैं। सभी को पटना एम्स में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि तीन दिनों से उनकी तबीयत खराब थी। उन्हें खांसी और बुखार की शिकायत थी। इसके बाद पूरे परिवार और संपर्क में आए लोगों की कोरोना जांच कराई गई।
4 दिन पहले 9 एमएलसी को दिलाई थी शपथ, बगल में बैठे थे नीतीश
4 दिन पहले अवधेष नारायण सिंह ने नवनिर्वाचित 9 विधान पार्षदों को शपथ दिलाई थी। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी, मंत्री श्रवण कुमार उनके बगल में बैठे थे। एक पुलिसकर्मी उनके पीछे था।