यूपी पुलिस की नकारात्मक छवि को लेकर अक्सर विभाग सवालों के घेरे में रहता है, लेकिन कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जो विभाग की छवि को बनाने में दिन रात प्रयासरत भी हैं। ऐसी ही एक मामला यूपी के गोंडा से सामने आया है। यहां पुलिस ने जो काम किया उसकी सभी दिल से तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।
इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल 50 साल पहले दंपति का आपस में झगड़ा हो गया था। इसके बाद से दोनों एक दूसरे से अलग रह रहे थे। दंपति अब बुजुर्ग हो चुके थे। दोनों को अलग-अलग रहते 50 साल से ज्यादा बीत चुके थे।
तीन दिन पहले दोनों अपनी-अपनी फरियाद लेकर थाने पहुंच गए। यहां थाना प्रभारी ने दोनों की शिकायतों को सुना। दोनों से पुलिस कर्मियों ने मन-मुटाव की वजह पूछी और फिर दंपति को समझा-बुझाकर एक साथ रहने की संकल्प भी दिलाया। बाद में थाना प्रभारी ने बुजुर्ग दम्पति को मिठाई खिलाकर ससम्मान घर भिजवाया।
मामला यूपी के गोंडा जिले के कटरा बाजार का है। तीन दिन पहले थाने पर बुजुर्ग शिवनाथ पुत्र राम प्रसाद निवासी लोनियन पुरवा मौजा बनगांव तथा उनकी पत्नी जनका देवी अपनी फरियाद लेकर आए और प्रभारी निरीक्षक सुधीर सिंह को अपनी समस्या बताया। उन लोगों की शादी को 50 वर्ष हो गए हैं हम दोनों का किसी बात को लेकर झगड़ा और कहासुनी हो गई थी जिससे हम लोग अलग-अलग रह रहे हैं।
प्रभारी निरीक्षक द्वारा दोनों बुजुर्गो की बातों को गम्भीरता से सुना गया और बुजुर्ग दंपति को समझाया। प्रभारी निरीक्षक की बात का इतना असर हुआ कि बुजुर्ग दंपति ने भी वादा किया कि अब जीवन भऱ कभी भी अलग नहीं होंगे। प्रभारी निरीक्षक के इस व्यवहार की इलाके में खूब प्रशंसा की जा रही है।