वीडियो वायरल: पुलिस का ऐसा अंदाज… हो रहीं हैं तारीफें

वायरल पोस्ट। कोरोना संकटकाल में पुलिस अपने किरदार से हट कर काम करती दिख रही है। कहीं राशन, दवाई, दूध आदि पहुंचाना हो, या किसी बच्चे का बर्थडे मनाना हो। सैकड़ो की तादाद में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस लगातार देश में फैल रहा है। इस वजह से लॉकडाउन को 17 मई तक के लिए आगे बढ़ा दिया गया है लेकिन पीएम मोदी की अपील के बावजूद लोग लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

हालांकि लॉकडाउन को नहीं मानने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है। लॉकडाउन का पालन न करने पर पुलिस ने अपने अंदाज में लोगों को सजा दे रही है। कुछ इसी तरह का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस अपने खास अंदाजा में लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है।

ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में पुलिस ने बेहद खास अंदाज में एक शख्स को जवाब देते हुए उसे घर वापस भेज दिया है।

पुलिस के इस अंदाज को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। दरअसल लॉकडाउन के दौरान बगैर किसी कारण के एक शख्स बाहर घुम रहा था। इस शख्स की टी-शर्ट पर लिखा था कि अपना टाइम आएगा।

तभी पुलिसकर्मी भागवत प्रसाद पांडे उस शख्स के पास पहुंचे और कहा कि तेरा टाइम आ गया। उन्होंने इस शख्स को अपने खास अंदाज में समझाया और वापस उसे घर भेज दिया। पुलिसकर्मी के इस अंदाज को लोग खूब पसंद कर रहे है और सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है।
उन्होंने खुद यह वीडियो यूट्यूब पर डाला है और साथ ही उन्होंने कैप्शन में लिखा कि अपने घरों पर रहिए लॉकडाउन का पालन करिए। यह आपके हित में है, देश हित में है, समाज हित में है; जय हिंद जय भारत, हारेगा कोरोना जीतेंगे हम।

देखें Video

आलम तो इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इतना ही नहीं पांच हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं। हालांकि वीडियो कहा है कि इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here